Movie prime

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम एकदम गिरें धड़ाम, जानें आपके शहर में कितना सस्ता हुआ भाव

12 September 2024 Gold silver price: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से काफी उतार चढ़ाव नजर आ रहा है। आपको बता दें, बीतें दिनों त्योहारों के सीजन के चलते (latest gold price) कई शहरों में सोने चांदी की कीमतों भारी उछाल दर्ज किया गया। अगर आप सोना या चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो बता दें, आज सोने चांदी की कीमतों (latest silver rates) में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। आइए खबर में विस्तार से जानते है आपके शहर के लेटेस्ट रेट-
 
Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम एकदम गिरें धड़ाम, जानें आपके शहर में कितना सस्ता हुआ भाव

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की रेट में बदलाव नजर आ रहा है। सोना गुरुवार 12 सितंबर को 85 रुपये सस्ता हुआ है तो चांदी के भाव 204 रुपये गिर गए हैं। आज 24 कैरेट सोना 71909 रुपये (24 carat sone ka bhav) प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बुधवार को यह 71994 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी 83203 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।

आज का सोने का ताजा भाव

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 85 रुपये सस्ता होकर ₹71621 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड के लिए आपको 65869 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव (10 gram sone ka bhav) से चुकाने पड़ेंगे। आज इस गोल्ड में 78 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 64 रुपये की कमी है और यह ₹53932 प्रति 10 ग्राम के रेट (gold price today)  से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 50 रुपये कमजोर होकर 42067 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

Bank Holidays: 13 से 18 सितंबर तक लगातार बंद रहेगें बैंक? Bank Holidays की लिस्ट चेक कर आज ही निपटा लें अपने काम

कैसे जारी होते है सोने-चांदी के रेट

सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी (latest gold silver price) के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

जीएसटी समेत  नई कीमतें

24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 74066 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2157 रुपये जीएसटी के (22 carat sone ka bhav) जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 73769 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2148 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 67845 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 1976 रुपये जुड़े हैं।

Alcohol : हर रोज शराब पीने की लगती है तलब तो जरूर जान लें ये 4 बातें

18 कैरेट गोल्ड की कीमत (latest gold silver rates) अब 1617 रुपये जीएसटी के जुड़ने के बाद 55549 रुपये हो गई है। इस पर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 85699 रुपये पर पहुंच गई है।