Gold Silver Price: सोने चांदी की कीमतों में रक्षाबंधन से एक दिन पहले आया तगड़ा बदलाव, जाने आज का ताजा भाव
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी के रेट में उछाल देखा गया है। अगर आप गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर (latest Gold silver price) चेक कर लें। झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 68,500 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 71,930 रुपये दर्ज किया गया है। वहीं, चांदी प्रति किलो 91,000 रुपये के भाव (Gold price today) से बेची जाएगी।
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि सोने व चांदी के भाव में उछाल है। प्रति किलो चांदी के भाव में आज 2000 रुपये की (Latest silver rates) बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आज चांदी प्रति किलो 91,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी, जबकि कल (शनिवार) शाम तक चांदी 89,000 रुपये की दर (chandi ka bhav) से बेची गई थी।
Gadar Song : सपना चौधरी ने इस गाने पर किया गदर डांस, लोग बार-बार देख रहे वीडियो
सोने का ताजा भाव
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल आया है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 67,350 रुपये बिका। आज इसकी कीमत 68,500 रुपये (10 gram sone ka bhav) तय की गई है, यानी दाम में 1,150 रुपये का उछाल है। वहीं, शनिवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 70,720 रुपये के भाव से खरीदा। आज इसकी कीमत 71,930 रुपये तय की गई है, यानी भाव में 1,210 रुपये (24 carat sone ka bhav) की वृद्धि दर्ज की गई है।
Wine beer : ज्यादा शराब पीने से शरीर के ये 5 अंग दे देंगे जवाब
सोना खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी क्वालिटी को नजरअंदाज न करें। हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी (latest Gold silver rates) गारंटी है। आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क (sone ka bhav) अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें।