Movie prime

Gold Silver Price : धनतेरस पर इतने गुना बढेंगे सोने-चांदी के दाम, पॉकेट हो जाएगा खाली

Gold Silver Price Today in Varanasi: दिवाली का त्योहार आने में बस दो ही दिन बाकी है। ऐसे में दिवाली से ठीक पहले धनतेरस का त्यौहार अब दूर नहीं। अगर आप भी इस शुभ अवसर पर सोने चांदी की खरीदारी की प्लानिंग कर कर रहे है तो आप जानते हैं कि धनतेरस के दिन सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। तो आपको बता दें कि इस समय तक सोने -चांदी के दाम आसमान छुएंगे।
 
 
Gold Silver Price : धनतेरस पर इतने गुना बढेंगे सोने-चांदी के दाम, पॉकेट हो जाएगा खाली

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : धनतरेस और दीवाली के पहले अगर आप सोने-चांदी में खरीदारी करने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आपको बता दें कि आज यानि की 28 अक्टूबर को सोने में 710 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। लेकिन हां चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।इन दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतें इस साल खूब बढ़ी है। आइए विस्तार से जानते हैं इनके लेटेस्ट (gold prices hit new record high)रेट के बारे में खबर के माध्यम से।


24 कैरेट सोने की कीमत 


सोने की कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत 710 रुपये की तेजी के बाद 80 हजार के पार हो गई। बाजार में सोने की कीमत 80440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि इसके पहले 27 अक्टूबर को इसका भाव 79730 रुपये था। वहीं 22 कैरेट(Gold Rate Today) गोल्ड की बात करें तो इनकी कीमत आज 650 रुपये के उछाल के बाद 73750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि पहले 27 अक्टूबर को इसकी कीमत 73100 रुपये थी।

18 कैरेट सोने के रेट


वहीं दुसरी और 18 कैरेट सोने की बात  करें तो सोमवार को उसकी कीमत 530 रुपये बढ़कर 60340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि कल इसका भाव 59810 रुपये प्रति 10 ग्राम था। आपको बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना (Silver Rate Update)जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए। 


चांदी के लेटेस्ट रेट


चांदी के कीमत की बात करें तो सोमवार को उसकी कीमत स्थिर रही। आज 28 अक्टूबर को सर्राफा बाजार में उसका भाव 98000 रुपये प्रति किलो रहा। जबकि इसके पहले 27 अक्टूबर को भी इसकी यही कीमत थी।आपको बता दें कि अब चांदी अपने (Current gold price)रिकॉर्ड स्तर से 6000 रुपये टूटकर स्थिर हो गया है।