Gold silver price: सोने-चांदी की कीमतों आया भारी उछाल, खरीदारों को लगेगा तगडा झटका, जानिए आपके शहर के ताजा भाव
Trending Khabar TV (ब्यूरो): Gold price in Patna today: राजधानी के सर्राफा बाजार में आज यानी 12 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया, जिससे निवेशकों और खरीदारों के बीच हलचल मच गई है. वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और महंगाई के दौर में सोने-चांदी की बढ़ती कीमतें एक बार फिर से इन्हें सबसे सुरक्षित और लाभकारी निवेश विकल्प के रूप में उभार रही हैं.
22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों में सैकड़ों रुपए की वृद्धि हुई है, जबकि चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल देखा जा रहा है. निवेश के लिहाज से यह एक बेहतरीन समय साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो सोने और चांदी को दीर्घकालिक संपत्ति मानते हैं.
सोने की ताजा कीमतें -
पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत में आज उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. यह सोना अब ₹67,150 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि कल इसकी कीमत ₹66,800 प्रति 10 ग्राम थी. यानी, 22 कैरेट सोने में 350 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत भी बढ़कर ₹72,100 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कल ₹71,700 प्रति 10 ग्राम थी. इसमें भी 400 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है.
इसके अलावा 18 कैरेट सोने की कीमत ₹56,750 से बढ़कर ₹57,100 प्रति 10 ग्राम हो गई है. बाजार में इस प्रकार की बढ़ोतरी उन लोगों के लिए खास अहमियत रखती है, जो सोने में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं.
चांदी की कीमतों में उछाल -
चांदी के भाव में भी आज जोरदार उछाल देखा गया. पटना में चांदी की कीमत ₹83,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जो कल तक ₹81,500 प्रति किलोग्राम थी. चांदी की कीमत में 1500 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. चांदी के आभूषणों की बात करें तो आज इसकी कीमत ₹79 प्रति ग्राम तय की गई है, जिससे आभूषणों के लिए चांदी की मांग भी बढ़ सकती है.
एक्सचेंज रेट में भी हुआ बदलाव -
अगर आप सोने या चांदी को एक्सचेंज करने की योजना बना रहे हैं, तो इसके भी ताजे रेट्स जानना बेहद जरूरी है. आज 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट ₹65,650 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है, जबकि 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट ₹55,600 प्रति 10 ग्राम है. चांदी का एक्सचेंज रेट भी बढ़कर ₹76,000 प्रति किलोग्राम हो गया है, जिससे निवेशक पुराने सोने-चांदी को एक्सचेंज कर लाभ उठा सकते हैं.
निवेशकों के लिए क्या मायने रखते हैं ये बदलाव?
सोने और चांदी की कीमतों में हुई इस तेजी ने एक बार फिर से सोने-चांदी को निवेश का सुरक्षित साधन बना दिया है. पटना के बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई यह तेजी यह संकेत देती है कि आने वाले दिनों में भी निवेशकों को इनकी कीमतों पर नजर रखनी होगी.
हालांकि, निवेश करने से पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि सोने-चांदी की गुणवत्ता, हॉलमार्क और स्थानीय करों के आधार पर इन दरों में थोड़ा फर्क हो सकता है. साथ ही, इन दरों में जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है. इसलिए, निवेश या एक्सचेंज से पहले इन सभी पहलुओं पर विचार करना आवश्यक है.