Gold Silver Price: सोने-चांदी कि कीमतों में आया उछाल, खरीदारों को लगा तगड़ा झटका
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Gold Silver Price: सितंबर महीने में सोने चांदी के भाव अस्थिर रहे हैं जिसके चलते सोने चांदी की कीमतें आसमान छु रही हैं। आपको बता दे कि लगातार बढ रहे गोल्ड सिल्वर के प्राइस नया रिकॉर्ड बना चुके हैं। अगर डिटेल में जानें तो शनिवार, 28 सितंबर को वाराणसी में सोने की कीमत 430 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी. वहीं, चांदी की कीमत में भी जबरदस्त उछाल देखा गया और यह 1000 रुपये प्रति किलो बढ़कर ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बना चुकी हैं। गौरतलब है कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती हैं.
शनिवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक सभी प्रकार के सोने की कीमत में वृद्धि दर्ज की गई. 24 कैरेट सोने का भाव 430 रुपये बढ़कर 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि इससे पहले 27 सितंबर को यह 77,170 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 22 कैरेट सोने की कीमत भी 400 रुपये की वृद्धि के साथ 71,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो 27 सितंबर को 70,750 रुपये थी.
18 कैरेट सोने (18 carat gold) में 330 रुपये की वृद्धि -
18 कैरेट सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. शनिवार को इसका भाव 330 रुपये बढ़कर 58,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि 27 सितंबर को यह 57,890 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता की जांच करना जरूरी होता है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, और हॉलमार्क उसकी शुद्धता का प्रमाण होता है.
चांदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमत (Silver price reached record level)
चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई. शनिवार को चांदी 1000 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति किलो हो गई, जो 27 सितंबर को 95,000 रुपये प्रति किलो थी.
लगातार बढ़ रही हैं कीमतें -
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी के अनुसार, सितंबर के चौथे सप्ताह में सोने और चांदी की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं. शुक्रवार को कीमतें स्थिर रहने के बाद शनिवार को फिर तेजी आई है. तिवारी ने बताया कि आने वाले दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव की संभावना है.