Movie prime

Gold-Silver Price Down : 6 हजार रूपये गिरावट के बाद आज इस दाम पर मिल रहा सोना, चेक करें चांदी का रेट

Gold-Silver Price Today : सोना और चांदी के खरीदारों के लिए इस बजट के बाद से लगातार खुशखबरी ही आ रही है। सोने के दाम आए दिन कम होते नजर आ रहे है। सोना खरीदारों के लिए अब सुनहरा मौका है। बता दें कि बजट के बाद अब तक सोना 6000 रूपये सस्ता हो गया है। ऐसे में आइए जान लें कि आज किस भाव मिल रहा है प्रति 10 ग्राम सोना(gold price) ...
 
Gold-Silver Price Down : 6 हजार रूपये गिरावट के बाद आज इस दाम पर मिल रहा सोना, चेक करें चांदी का रेट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बीते हफ्ते यानि कि 23 जुलाई को देश का बजट पेश हुआ है इसमें भले ही लोगों की कई अपेक्षाएं पूरी न हुई हों, लेकिन सोना खरीदने वालों के लिए बजट शानदार रहा है। बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती के ऐलान के बाद से सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है। अब घरेलू स्तर पर कीमतें इतनी कम हो गई हैं कि लोगों को दुबई से सोना खरीदकर लाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी (import duty on gold) घटाकर 6 फीसदी करने के फैसले के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है।

बजट के बाद से अबतक सोने की कीमतों में 6 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट (gold price down) आ चुकी है। जानकारों को मानना है कि सरकार के फैसले के बाद इंडस्ट्री में पार्दर्शिता तो आएगी ही। साथ ही आम जनता को भी फायदा मिलेगा। लेकिन क्या आगे भी सोने की कीमतों में कमी आएगी आइए जानते हैं क्या है एक्सपर्ट की राय…

यहां चेक करें दुबई के मुकाबले कितना सस्ता हो गया सोना


हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में संयुक्त अरब अमीरात में कारोबार करने वाले भारतीय जौहरियों के हवाले से कहा गया है कि कस्टम ड्यूटी में कटौती से भारतीय खरीदारों के लिए दुबई से सोना खरीदने की चाहत कम होगी। उनका कहना है कि देश और विदेश में गोल्ड पर लगने वाली ड्यूटी के बीच अंतर कम होने और बजट के बाद देश में सोने की कीमतों में गिरावट से फर्क पड़ने वाला है। इससे विदेश खासकर दुबई से सोना खरीदने के ट्रेंड पर लगाम (buying gold from Dubai) लगेगी।

पोपले एंड संस के डायरेक्टर राजीव पोपले के हवाले से कहा गया है- भारत में कस्टम ड्यूटी (custom duty on gold) को घटाकर 6 फीसदी किया गया है, जबकि दुबई में सोना खरीदने पर 5 फीसदी वैट लगता है। ऐसे में 1 फीसदी का अंतर बचता है, जिसकी भरपाई लेबर कॉस्ट से की जा सकती है। भारत में लेबर कॉस्ट काफी कम है। भारत में हॉलमार्किंग और एचयूआईडी नंबर अनिवार्य होने से देश में सोने की शुद्धता को लेकर उठने वाली चिंताएं दूर हुई हैं।

जान लें इस पर क्या है एक्सपर्ट की राय


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के करेंसी और कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक, सोने की कीमतें (gold rates) में अभी ज्यादा तेजी या मंदी आने की संभावनाएं कम हैं क्योंकि अभी अगस्त का एक्सपायरी सीजन है और दूसरी ओर अमेरिका में फेड रिजर्व की बैठक होने वाली है। इस बैठक के बाद ही सोने की कीमतों पर असर देखने को मिल सकता है। इस दौरान सोने की कीमतें 67000-69000 के करीब रह सकती हैं।

सोने की ग्लोबल डिमांड में आई कमी


जानकारी के अनुसार जहां एक तरफ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता देश (India is the second largest gold consumer country in the world) है और सोना सस्ता होने से भारत में सोने की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी है। वहीं, दूसरी तरफ वर्ल्ड गोल्ड कॉउंसिल की रिपोर्ट में सोने की डिमांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की हालिया रिपोर्ट के अनुसार जून तिमाही में भारत में गोल्ड डिमांड में कमी आई है।


जून तिमाही के दौरान गोल्ड डिमांड 5 फीसदी घटकर 149.7 टन रह गई हैं।देश में सोने की डिमांड में आई गिरावट की वजह ऊंची कीमतें हैं। जून तिमाही के दौरान सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गई थीं। इस वजह से WGC का कहना है कि भारत में इस साल सबसे कम सोने की खरीदारी होने की उम्मीद है।

जान लें क्या है मौजूदा सोने के दाम


अगर ध्यान दें तो सोने-चांदी के दामों (sone chaandi ka daam) में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। मंगलवार (30 जुलाई) को भी कमोडिटी बाजार में सोने की कीमतों में वॉलेटिलिटी दिखी, लेकिन मेटल्स हरे निशान में ही दिख रहे थे। MCX (Multi-Commodity Exchange) पर सोना आज हल्की तेजी पर खुलने के बाद गिर गया था, लेकिन फिर इसमें 80 रुपये के आसपास की तेजी दर्ज हो रही थी और ये 68,354 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। कल ये 68,268 रुपये पर बंद हुआ था।