Movie prime

Gold Rate Weekly Update : सोना खरीदने का सुनहरा मौका, 3642 रुपये लक लुढके सोने के दाम 

Gold Rate Latest Update :त्योहारों का सिजन करीब आ रहा है। ऐसे में सोने के रेटों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि पिछने सप्ताह सोने के रेटों में जबरदस्त (Gold price down) कटोती हुई है। ऐसे में ये आपके लिए सोना खरीदने का एक बेहद ही सुपहरा मौका रहने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से पिछले सप्ताह के सोने के रेटों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 
Gold Rate Weekly Update : सोना खरीदने का सुनहरा मौका, 3642 रुपये लक लुढके सोने के दाम 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोने के रेटों में बंपर गिरावट देखने को मिन रही है। ऐसे में ये आपके लिए सोना बनवाने का सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि सोने के (Gold Rate Weekly Latest Update) रेटों में गिरावट का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। वहीं इस साल सोने के दामों में भारी गिरावट आई है। वहीं चांदी के रेट भी कहीं पीछे नहीं है। चांदी के रेटों में भी आधें  मुंह गिरे है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं सोने और चांदी के पिछले सप्ताह के भाव।

 
चांदी के दामों में भी आई गिरावट 


हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सोमवार को सोना 75371 प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा था। ऐसे में ये सप्ताह के आखिरी दिन तक यानि 15 नवंबर को गिरावट 73946 की गिरावट (Gold Rate Today) के स्तर पर पहुंच गया जिसका मतलग है कि एक सप्ताह में ही सोने के दामों में 1405 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है। सैम यही हाल फिलहाल चांदी का भी बना हुआ है। जानकारी के (Gold Rate last week) मुताबिक MCX पर 1 किलोग्राम चांदी के दाम 11 नवंबर को 89190 रुपये के करीब थे। वहीं सप्ताह के अंत तक सोने के दाम 88421 पर पहुंच गए थे। वहीं अगर चांदी के रेट के बारे में बात करें तो हफ्ते में 761 रुपये किलो तक की गिरावट आई है।


3642 रुपये की आई गिरावट 


वहीं आपको बता दें कि घरेलू मार्केट और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भी सोने और चांदी के रेटों का हाल जुदा नहीं हैं। यहां पर भी लगातार सोने के रेटों में गिरावट देखने को मिल रही हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक 14 नवंबर का दिन सबसे खराब साबित हुआ है। ऐसे में सोने के रेट 3 साल में इस (How much has gold become cheaper in seven days) सप्ताह के दाम 73740 प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचें। अगर 8 नवंबर की बात करें तो यहां इस दिन प्रति 10 ग्राम सोने के दाम 77382 रुपये रहा था। जिसका मतलब है कि सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 3642 रुपये की गिरावट आई है। शुक्रवार 15 नवंबर को कुछ तेजी दिखी।


जानिये क्या है हल्के सोने का रेट 


अगर घरेलू मार्केट में 18 कैरेट सोने के भाव के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि 18 कैरेट गोल्ड का भाव 59730 रुपये रहा है। वहीं 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 65630 रुपये रही है। साथ ही साथ 22 कैरेट गोल्ड का दाम 71970 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे हैं। वहीं अगर घरेलू मार्केट के सोने के रेट  के बारे में (know the latest price of 10 grams 24 carat) बात करें तो यहां पर सोने के दामों पर 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज लागू नहीं किया गया है। मेकिंग चार्ज के मुताबिक देश के विभिन्न शहरों में कीमतें ऊपर-नीचे हो सकती हैं।


इस तरीके से करें सोने की शुद्धता की जांच 


अगर आभूषणों के रेटों के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि यहां पर लगभग 22 कैरेट सोने का यूज होता है। सोने पर कैरेट के हिसाब से अलग-अलग हॉलमार्क (how to check the purity of gold) का होता है। 24 कैरेट सोने कपर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916 लिखा होता है। इसके अलावा 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ऐसे में आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।