Movie prime

Gold Rate Today : दिवाली पर रॉकेट बने सोना-चांदी के दाम, खरीदने से पहले चैक करें आज क्या है लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today in Ranchi:इस फेस्टिवल सीजन में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी रहा है। अगर आप इस त्योहारी सीजन में सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं या सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। हमारे देश में खासकर त्योहारी मौसम में सोने-चांदी की डिमांड और बढ़ जाती है। आइए जानते हैं कि आज शहर में 22-24 गोल्ड का लेटेस्ट रेट क्या है।

 
Gold Rate Today : दिवाली पर रॉकेट बने सोना-चांदी के दाम, खरीदने से पहले चैक करें आज क्या है लेटेस्ट रेट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ज्वेलरी में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है। यह काफी शुद्ध माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। इन दिनों रखंड की राजधानी रांची के सर्राफा(Gold Price Today) बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। आइए विस्तार से जानते हैं इनकी कीमतों के बारे में खबर के माध्यम से।


चांदी की कीमतें


बात करें चांदी की कीमतों की तो चांदी प्रति किलो 1,09,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी। जबकि(Gold and silver price) कल (बुधवार)शाम तक चांदी 1,08,000 रुपए की दर से बेची गई थी।चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है।

सोने के भाव में इतना आया उछाल


इसके अलावा गोल्ड की बात करें तो 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल देखी गई है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 75,450 रुपए बिका। आज इसकी कीमत 76,100 रुपए तय की गई है। यानी इसके दाम में 650 रुपए की उछल आई।वहीं, बुधवार(gold silver ke latest rate) को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 79,220 रुपए के भाव से खरीदा। आज इसकी कीमत 79,910 रुपए तय की गई है। यानी भाव में 690 रुपए की उछाल देखी आई।

सोना खरीदते समय रखें खास बात का ध्यान


सोना खरीदते समय कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें। हमेशा सोना खरीदते समय हॉलमार्क (Gold Price Today)देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है। बता दें कि सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें।