Gold Price Today : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी में भी आई जरबदस्त तेजी, चेक करें रेट
Sone Chandi Bhav - त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू भी नहीं हुआ है और सोने चांदी के भाव में जबरदस्त उतार चढ़ाव (Gold Price Today) देखने को मिल रहा है। बीते काफी दिनों से सोने में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और सोने और चांदी में रिकॉर्ड (latest gold Price) तेजी आई है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। आज 25 सितंबर, 2024 को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। त्योहारों का सीनज आया भी नहीं और सोने की कीमतें (Gold Rate Today) सातवें आसमान पर जा पहुंची हैं। सोना नया रिकॉर्ड को छूकर इतिहास बना रहा है। वायदा बाजार में सोने की कीमत पहली बार 75,200 के (gold silver price hindi) पार निकल गया है।
कॉमेक्स पर पर COMEX पर भी भाव 2,665 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई के पार है। इसका असर वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दिख रही है। वहीं, चांदी (Silver Latest rate) की बात करें तो कल 3300 रुपए महंगी होकर 92500 के ऊपर पहुंची गई थी, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी 4 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगाकर भाव 32 डॉलर के ऊपर पहुंच गई थी।
सोना के भाव में आया तगड़ा उछाल-
आज वायदा बाजार (MCX) में सोने के भाव में पूरे 250 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी जिसके बाद कीमत बढ़कर 75,253 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही है। इंट्राडे की बात करें तो कीमतों ने 76,000 रुपये का स्तर भी छुआ था। पिछले 6 महीनों में (10 gram sone ka bhav) सोना लगभग 15,000 से ज्यादा बार महंगा हो चुका है। वहीं ग्लोबल गोल्ड पूरे $2,670 के रिकॉर्ड तक पहुंचा। जिसकी कल 75,003 रुपये पर क्लोजिंग हुई थी।
आज चांदी के भाव में भी थोड़ी गिरावट नजर आई। बता दें, 169 रुपये की गिरावट के बाद चांदी 92,224 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल (gold silver rate today) रही है। कल इसकी क्लोजिंग 92,393 पर हुई थी। दरअसल, चांदी बीतें 4 महीने में फिलहाल सबसे महंगे भाव पर पहुंच चुकी है। इस वर्ष चांदी में 25 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
सोने-चांदी के ताजा भाव-
विदेशी बाजारों की लगातार मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें कल मंगलवार को 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। मार्किट के सूत्रों की माने तो, सोमवार को (Gold rate today Delhi) सोना पूरे छह महीने के अंतराल के बाद 76,950 रुपये के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था। सोने ने इससे पहले इसी वर्ष 22 मार्च को 76,950 रुपये के रिकॉर्ड को छुआ था। औद्योगिक उपभोक्ताओं की ताजा मांग की वजह से चांदी भी बढ़कर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साथ ही , 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 carat sone ka bhav) पर फिलहाल स्थिर है। इन सबके बीच, दिल्ली के बाजारों में मौजूदा सोने (24 कैरेट) की कीमतें 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने हाल ही में बयान दिया, ‘‘मंगलवार को सोना नए रिकॉर्ड स्तर (latest gold silver price) पर पहुंच गया, क्योंकि कई अमेरिकी फेडरल रिजर्व सदस्यों ने ब्याज दरों में और अधिक कटौती के लिए दरवाजा खुला रखा है।’’