Movie prime

Gold Price Today 27 July 2024 : 5 हजार रुपये की गिरवाट के बाद कहां पहुंच गए सोने के भाव, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक करें 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Gold Price Today :सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सोने के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हाल ही में बजट के बाद सोने में पूरे 5 हजार का उतार आया है। तो अगर आप भी सोने के गहने खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये आपके लिए सही मौका है इसलिए सुनार की दुकान (gold jewelery) पर जाने से पहले चेक कर लें आज के ताजा रेट....
 
Gold Price Today 27 July 2024 : 5 हजार रुपये की गिरवाट के बाद कहां पहुंच गए सोने के भाव, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक करें 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Gold Silver Price Today 27 July 2024: देश का पूर्ण बजट आ चुका है और इसी के साथ ही वित्त मंत्री के द्वारा कुछ अहम घोषणा भी की गई है। सोने और चांदी की कीमत में पिछले दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। बजट पेश होने के बाद सोने और चांदी के रेट कम होते नजर आ रहे हैं। बजट 2024-25 में सोने और चांदी पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से 6 प्रतिशत कर दिया गया है। मार्केट में पिछले दिनों सोने-चांदी के रेट में 5000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, आज यानी 26 जुलाई 2024 को सोने और चांदी की कीमत (sone chaandi ki kimat) कितने है? आइए जानते हैं।

सोने और चांदी की कीमत (Gold and Silver Rate in India)


जानकारी के अनुसार सोने और चांदी की कीमत समान है। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। 24 कैरेट सोने की कीमत 68,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत 64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, चांदी की कीमत 84,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के महानगरों में सोने की कीमत (sone ki kimat)

राज्य Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 64150 69950
मुंबई 64000 69820
कोलकाता 64000 69820
चेन्नई 64150 69980


देश के महानगरों में चांदी की कीमत (chaandi ka trate)

राज्य Silver Rate
दिल्ली 84500 रुपये
मुंबई 84500 रुपये
कोलकाता 84500 रुपये
चेन्नई 89000 रुपये


क्या है आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत? (gold price today)

शहर 22K सोने की कीमत 24K सोने की कीमत
बैंगलोर 64000 69820
हैदराबाद 64000 69820
केरल 64000 69820
पुणे 64000 69820
वडोदरा 64000 69850
अहमदाबाद 64150 69950
जयपुर 64150 69950
लखनऊ 64150 69950
पटना 64000 69850
चंडीगढ़ 64150 69950
गुरुग्राम 64150 69950
नोएडा 64150 69950
गाजियाबाद 64150 69950


क्या है आपके शहर में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत? (silver price today)

शहर चांदी के रेट
बैंगलोर 84500 रुपये
हैदराबाद 84500 रुपये
केरल 84500 रुपये
पुणे 84500 रुपये
वडोदरा 84500 रुपये
अहमदाबाद 84500 रुपये
जयपुर 84500 रुपये
लखनऊ 84500 रुपये
पटना 84500 रुपये
चंडीगढ़ 84500 रुपये
गुरुग्राम 84500 रुपये
नोएडा 84500 रुपये
गाजियाबाद 84500 रुपये