Movie prime

Gold Price: सोने के भाव तोड़ रहे रिकॉर्ड, बढती डिमांड से 1 लाख के पार जाएगा सोना? जानिए एक्सपर्ट की राय

Gold Price Rises In India: हाल ही में हुए एक सर्वे में IBJA की वेबसाइट से मिली रिपोर्ट के अनुसार इस साल 9 महीनों में ही सोना 12,288 रुपए महंगा हो चुका हैं। यदि इस साल के शुरूआत के आंकडे चेक करें तो 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम था । एक्सपर्टस के अनुसार सोना अभी और महंगा होने जा रहा हैं जानिए पुरी डिटेल...
 
Gold Price: सोने के भाव तोड़ रहे रिकॉर्ड, बढती डिमांड से 1 लाख के पार जाएगा सोना? जानिए एक्सपर्ट की राय

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। Gold price hike in india: हम रोजाना सोने चांदी के भाव अपडेट होते देखते हैं कि डेली सोने के भाव अपने नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं। इसी के चलते आने वाले फेस्टिव सीजन में सोने की बढती खरीदारी को देखते हुए सोने के दामों में भारी इजाफा देखा गया हैं। इंटरनेशनल मार्केट के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी सोने के भाव लगातार रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं।

बीते हफ्ते 26 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव (Gold Price Change) 2685.42 डॉलर प्रति आउंस पर जा पहुंचा जबकि घरेलू बाजार में  एमसीएक्स पर सोने का रेट 75,750 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा। यदि टोटल परसेंटेज की बात करें तो  इस साल सोने की कीमतों (International Gold Price) में अब तक 30 प्रतिशत की बढ़ोकरी देखी गई है. 

जिस तरह से सोना मंहगा होने के बाद भी डिमांड में कमी नहीं आई उसी तरह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि आने वाले समय में सोने का भाव और कितना आगे जाने वाला है... क्या सोने की कीमतें और बढ़ेंगी? क्या इस साल सोना 1 लाख रुपये के पार जाने वाला है? जानते हैं इस आर्टिकल में एक्सपर्ट की राय...


पिछले एक हफ्ते में सोना 1,547 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा -
अगर पिछले एक हफ्ते की बात करें तो इस दौरान सोने की कीमत (Gold Rate In India) 1,547 रुपए बढ़ी है.  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार,  21 सितंबर को सोने का भाव 74,093 रुपए  प्रति 10 ग्राम  था, जो 28 सितंबर को 75,640 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया .

इस वजह से महंगा हो रहा सोना (Why Gold Rate is increasing in India)
यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती (US Fed Rate Cut) को सोने के दाम में लगातार वृद्धि का कारण माना जा रहा है. क्योंकि इससे डॉलर कमजोर हुआ है और इसका असर सोने के भाव पर देखा जा रहा है. वहीं, पिछले कुछ महीनों से दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की लगातार खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा मीडिल इस्ट (Middle East crisis) में बन रहे युद्ध के हालात, इजराइल और लेबनान के बीच बढ़ते तनावों (Israeli–Lebanese conflict) और वैश्विक अस्थिरता के चलते  सेफ-हेवन डिमांड (safe-haven Demand) बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई है.

क्या सोने की कीमतें 1 लाख रुपये के पार होंगी? (Will Gold Rate increase in coming days)
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने कीमतों में अभी और उछाल देखने को मिल सकता है.कुछ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सोने का भाव आने वाले सालों में  1 लाख रुपये के स्तर  को भी पार कर सकता है.

एक्सपर्ट के अनुसार, जब तक अमेरिकी डॉलर में कोई बड़ा उछाल नहीं देखने को मिलेगा या जियोपॉलिटिकल तनाव कम नहीं होंगे, तब तक सोने की कीमतों में तेजी की संभावना बनी रहेगी.