Movie prime

Gold Price : सोना हुआ महंगा, 1 ही दिन में 2505 रुपये बढ़े चांदी के रेट

Sone Chandi Ka Bhav - सोने चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज सोने में तेजी आई है। वही, चांदी में 2505 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ज्वैलर्स के पास जाने से पहले ताजा रेट जरूर चेक कर लें।
 
आज इतना महंगा हो गया सोना और चांदी

TrendingKhabar TV, Delhi : शादी और त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में बाजारों में सोने की मांग बढ़ जाती है और भाव में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। आज सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की रेट (Gold Silver Rate) में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। चांदी अब एक लाख रुपये किलो से केवल 11395 रुपये दूरर रह गई है। वहीं सोने के भाव (Sone Ka Bhva) में आज 650 रुपये प्रति 10 ग्राम की बंपर तेजी है। आज 24 कैरेट सोना 73694 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। दूसरी ओर चांदी (Silver Rate) भी 88605 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

HDFC बैंक ने कर दी ग्राहकों की मौज, इस स्पेशल FD स्कीम में आज ही करें इनवेस्ट, मिलेगा डबल फायदा


14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट
आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Price) 647 रुपये महंगा होकर ₹73399 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 67504 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आज इसमें 598 रुपये की उछाल दर्ज की गई है। 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 488 रुपये की बढ़त है और यह ₹55271 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 380 रुपये मजबूत होकर 43111 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

कौन जारी करता है सोने-चांदी के रेट
सोने-चांदी के ये रेट (Gold Silver Price Today) आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

bank locker का इस्तेमाल करने से पहले जान लें RBI के नए नियम, नहीं तो हो जाएगी भारी मुश्किल


जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट
24 कैरेट सोने का रेट अब GST के साथ 75904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2210 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 75600 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2201 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह GST के साथ 69529 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2025 रुपये जुड़े हैं।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold Latest Rate) अब 1658 रुपये जीएसटी के साथ 56929 रुपये हो गई है। इस पर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 91263 रुपये पर पहुंच गई है।