Gold Buying Tips : कितने कैरेट का है सोना, इस तरीके से सिर्फ देखकर लग जाएगा पता
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भले ही पिछले कुछ सालों से सोने की खरीदारी (Gold Buying Tips) में कमी देखने को मिली है, लेकिन इससे बने आभूषण को खरीदना ज्यादातर लोगों को पसंद करते हैं। किफायती होने के कारण आर्टिफिशियल ज्वेलरी (artificial jewelery) को कई लोग पसंद करते हैं, लेकिन जब बात आती है इन्वेस्टमेंट के तौर पर कहीं निवेश करने की तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद सोना खरीदना ही है। इसके अलावा महिलाओं के बीच भी सोने को सबसे पहले पसंद किया जाता है।
डायमेंड और चांदी की तुलना में सोना (latest gold price) खरीदने वालों की लंबी लाइन है। हालांकि, सोने के आभूषणों को खरीदने के दौरान सभी के मन में ये शंका रहती है कि खरीदी जा रही ज्वेलरी असली है या नहीं? इसके अलावा कुछ लोगों को सोने के कैरेट को पहचाने में (Ways to identify the carat of gold) भी समस्या होती है।
अगर आप भी उनमें से एक हैं जो सोना खरीदने के दौरान सिर्फ देखकर पहचाना चाहते हैं कि ये 18K, 22K और 24K का गोल्ड है तो इसके लिए कुछ ट्रिक को अपना सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
Gold खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें -
गोल्ड की खरीदारी (gold purchasing) के दौरान भले ही आप सामने वाले ज्वैलर पर कितना भी भरोसा करते हों या हर बार उन्हीं के विश्वास पर आंख बंद करके सोना खरीद लेते हों लेकिन कहीं ऐसा न हो कि आपके साथ कोई ठगी हो रही हो? या फिर आपको सस्ते दाम पर मिल रहा सोना असल में ही सस्ता हो यानी आपको कम कैरेट का सोना ज्यादा कैरेट का बताकर बेचा जा रहा हो और आप इससे अनजान हो, तो ऐसे में आपको पहले ही जानकारी होनी चाहिए कि किस तरह का गोल्ड पूरी तरह से शुद्ध होता है और जितनी कीमत आप चुका रहे हैं वो उतनी कीमत का है या नहीं।
कैसे देख कर ही पहचाने असली गोल्ड? (identify fake or real gold)
इसमें कोई दो राय नहीं है कि 24 कैरेट गोल्ड एक शुद्ध सोना (gold latest news) होता है जिसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है। पूरी तरह से शुद्ध होने के कारण इसका आभूषण नहीं बन सकता है। अगर आपको लगता है कि 24k गोल्ड की ज्वेलरी बन सकती है तो आपकी भूल है। असल में 24k से कम में ही सोने की ज्वेलरी बन सकती है।
कैसे करें 18K, 22K या 24K की पहचान?
जैवलर की बातों में न आकार आप बस आभूषण में लिखे कोड का ध्यान दें। अगर 0.916 लिखा हुआ है तो इसका मतलब आभूषण 22K का है। वहीं, 0.833 लिखा है तो इसका मतलब सोना 20k का है। जबकि, 0.750 का मतलब 18k होता है। इस तरह से आप ये जान सकेंगे कि सोना कितना शुद्ध है।