Movie prime

थोड़े समय में पाएं Digital PAN Card, जान लें प्रोसेस के साथ जरूरी कागजात

PAN Card की आवश्यकता बैंक में खाता खुलवाने से लेकर टैक्स फाइलिंग में होती है। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसका उपयोग वित्तीय लेनेदेन के लिए भी किया जाता है। साथ ही यह ITR भरने और TDS क्लेम करने के भी काम आता है। इसके अलावा पैन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के लिए किया जा सकता है। ऐसे मे आज की इस खबर मे हम आपको बताने जा रहे है Digital PAN Card अप्लाई करने के तरीके के बारे में विस्तार से।
 
थोड़े समय में पाएं Digital PAN Card, जान लें प्रोसेस के साथ जरूरी कागजात

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : पैन कार्ड (Pan Card) आधार कार्ड (Aadhaar Card) जितना ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स है। बैंक अकाउंट (Bank Account) ओपन करते वक्त या फिर सरकारी योजना का लाभ लेते समय हमसे पैन कार्ड की कॉपी मांगी जाती है। पैन कार्ड अप्लाई करने में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 


ऐसे में पैन कार्ड अप्लाई करने के प्रोसेस (Process to apply PAN card) को आसान करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax latest updates) ने लोगों को डिजिटल पैन कार्ड (Digital Pan Card) की सुविधा दी है। जी हां, आप अपने नजदीक के रिटेल स्टोर पर जाकर डिजिटल पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड को बनवाने में केवल दो घंटे का समय लगता है।


डिजिटल पैन कार्ड बनवाने के लिए कई PayNearby और रिटेल स्टोर को PAN सर्विस एजेंसियां (PSA) बनाया गया है। इसके अलावा किराना दुकानों, मोबाइल रिचार्ज आउटलेट, ट्रैवल एजेंसियों आदि स्टोर भी पैन कार्ड एप्लीकेशन को एफिशिएंटली हैंडल करने के लिए तैयार है। इसका मतलब है कि आप इन स्टोर्स पर भी डिजिटल पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

Digital Pan Card के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट


आधार कार्ड
आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
यूटिलिटी बिल
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक सर्टिफिकेट

डिजिटल पैन कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई (Process to apply Digital PAN card)


आपको स्टोर पर बताना होगा कि आप न्यू पैन कार्ड या फिर पैन कार्ड अपडेट के लिए आवेदन कर रहे हैं।
इसके बाद आपको ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर देना होगा।
अब अपना नाम, आधार नंबर और पर्सनल जानकारी दें।
अब eKYC या स्कैन-बेस्ड में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
फिजिकल पैन कार्ड के लिए आपको 107 रुपये और ePAN कार्ड के लिए 72 रुपये का चार्ज देना होगा।
पैन कार्ड पेमेंट के बाद eKYC ऑथेंटिकेशन होगा।
eKYC ऑथेंटिकेशन के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
अब मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करने के बाद सबमिट करें।