E-Challan के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, एक चूक से अकाउंट हो जाएगा खाली, रखें इन जरूरी बातों का ध्यान
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ठगी करने वाले लोगों को झांसा देकर अपने जाल में फांस लेते हैं। इन दिनों साइबर ठग ई-चालान का इस्तेमाल करके लोगों के बैंक अकाउंट को खाली करने में कर रहे है। ऐसे में वाहन चालक को सावधान किया जा रहा है। साइबर ठग (new e-challan scam)बैंक कर्मचारी बनकर कॉल करते हैं और खाते से पैसा उड़ा लेते हैं।
E-Challan के नाम पर ऐसे हो रही ठगी
वाहन चालकों को चौकस रहने की जरूरत है, क्योंकि ऑनलाइन तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। साइबर अपराधी लालच देकर अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों को फेक E-Challan का डर दिखाकर शिकार बनाने का काम कर रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म CloudSEK ने हाल ही में एक(E-Challan crime news) रिपोर्ट जारी कर सबको हैरान कर दिया है।
जानें कैसे बना रहे यूजर्स को निशाना
अपडे्टस के मुताबिक बताया जा रहा है कि वियतनाम में बैठा साइबर क्रिमिनल्स का ग्रुप भारतीय यूजर्स को निशाना बना रहा है। लोगों को लूटने के इरादे से वह ई- चालान के फेक फेक मैसेज भेज रहे हैं।इस टाइप के मैसेज में एक लिंक रहता है। इस लिंक पर क्लिक करने से पीड़ित(fake e-challan scam) के मोबाइल पर Malicious App इंस्टॉल हो रहा है।
अपराधियों का गिरोह इस तरह कर रहा काम
आपको बता दें कि साइबर अपराधियों का गिरोह बड़े ही अलग अंदाज में काम (E-Challan,cyber frauds)करता है। अपराधियों का गिरोह परिवहन सेवा या कर्नाटक पुलिस के नाम का इस्तेमाल करके मोबाइल पर यूजर्स को एक मैसेज भेजता है। मैसेज में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की जानकारी होती होती है, जो पूरी तरह फेक है।