Movie prime

Fixed Deposit : FD में निवेश करने वाले जान लें कुछ जरूरी बातें, RBI ने जारी किए नए नियम

bank FD : आज के समय में हर कोई अपनी कमाई में से कुछ पैसों की बचत करने के बारे में सोचता है। ताकि वह अपने आने वाले भविष्य को उज्ज्वल बना सके। ऐसे में कुछ लोग पैसों की बचत करने के लिए एफी में निवेश करना सेफ समझते है। अगर आप भी एफडी में निवेश  करवाने का मन बना रहे हैं तो जान लें आरबीआई के नियम खबर के माध्यम से। 
 
Fixed Deposit : FD में निवेश करने वाले जान लें कुछ जरूरी बातें, RBI ने जारी किए नए नियम

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में RBI ने एफडी में नियम में कई बदलाव कर दिए है। वहीं एफडी में निवेश करना निवेश का एक सुरक्षित विक्लप माना जाता है। एफडी में निवेश कर आप कम समय में बंपर मुनाफा हासिल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की योजन कर रहे हैं तो जान लें एफडी से जुड़े कुछ नियम (Fixed Deposit Rules)  के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।  

एफडी अकाउंट खोलने कोई सीमा तय नहीं है-  
आज के समय में हर कोई पैसों की बचत करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश सही समझता है। इतना ही इसमें निवेश कर वह कम समय में तगड़ा रिर्टन भी कमा लेता है। हाल ही में   आरबीआई (RBI) के नियमों में हुए  बदलाव के अनुसार, 18 साल से अधिक उम्र वाले किसी भी व्यक्ति (FD New Guideline)  को किसी भी सरकारी या निजी बैंक में अपनी जरूरत के अनुसार  फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवा कर अपने आने वाले भविष्य को उज्ज्वल कर सकता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश  करने के लिए व्यक्ति अपने मन से इसकी सीमा तय कर सकता है। अगर आप एफडी (Fixed Deposit Benefits)  का खाता खुलवाते हैं तो आपके पास डॉक्यूमेंटेशन के तौर पर फिक्सड अकाउंट खुलवाने के लिए पहचान पत्र, पता प्रमाण और अन्य डॉक्यूमेंट्स होने बेहद जरूरी होते हैं।  

FD अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी है  पैन कार्ड 
आरबीआई के नियमों (RBI FD Rule Change)  के अनुसार फिक्सड अकाउंट खुलवाने के लिए पेन कार्ड बहुत महत्वपूर्ण भुमिका निभाता है। FD अकाउंट आप सिर्फ बैंक ही नहीं पोस्ट ऑफिस में जाकर भी खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास पैन कार्ड जरूर होना चाहिए। अगर आप एफडी करवाते हैं तो  साल में 60 हजार रुपये से अधिक का इंटरेस्ट मिलने पर बैंक की तरफ से आपका  TDS कटता है। वहीं इसमें निवेश (FD Best Return)  करने के लिए सिनियर सिटीजन सीमा पचास हजार रुपए तय की गई है। ऐसे में अगर आप एफडी में निवेश करते हैं तो बैंक में पैन कार्ड मान्य कर दिया गया है।  


नॉमिनी तय करने के लिए जरूरी नियम-
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India)  के इस नियम के किसी को FD अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक फॉर्म में नॉमिनी का नाम भी लिखना होगा। आरबीआई का ये नियम बहुत महत्वपूर्ण हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस नियम के अनुसार, आप एफडी के नॉमिनी पर एक या अधिक नॉमिनियों का नाम भी दर्ज करवा सकते हैं। ऐसे में आपको बैंक को जानकारी देनी होगी एफडी अकाउंट में जमा की गई रकम का हिस्सा सभी नॉमिनियों (Nominee of FD)  दिया जाना चाहिए।  

जानें किनते सालों तक की करवाा सकते हैं एफडी- 
कोई भी एक व्यक्ति कितने भी एफडी अकाउंट खुलवा सकता है इसकी कोई सीमा तय नहीं है। आप 3 महीने से लेकर 10 साल तक बैंक में FD अकांउट ऑपन करवा सकते हैं। वहीं एफडी (fixed deposit rules change)  में निवेश करने वालों को बैंक तगड़ा मुनाफा भी देती है।  बैंकों की ओर से अलग-अलग FD स्कीम भी दी जाती हैं। वहीं कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो एफडी मे निवेश करने वालें ग्राहकों को जमा की गई राशि पर  7 से 8.5 प्रतिशत (स्थिर निवेश ब्याज दर)  तक का   ब्याज दे रहा है।  वहीं आप  FD फाइनेंशियल गोल में भी निवेश कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं।