Movie prime

FASTag New rules : लागू हो गया फास्टैग का एक और नया नियम, हर फास्टैग यूजर के लिए जानना जरूरी

New FASTag rules : अगर आप सफर के दौरान हाइवे पर वाहन चला रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि सरकार ने फास्टैग का नया नियम लागू कर दिया है, जो कई लोगों के लिए फायदेमंद तो कुछ लोगों के लिए नुकसान भरा हो सकता है। आइए जानते हैं कि सरकार द्वारा नए नियम (FASTag New rules)  लागू करने पर किन-किन लोगों पर इसका असर पड़ेगा।
 
FASTag New rules : लागू हो गया फास्टैग का एक और नया नियम, हर फास्टैग यूजर के लिए जानना जरूरी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज से सरकार द्वारा फास्टैग के नया नियम (FASTag ke naye niyam ) लागू कर दिया है। ऐसे में हाइवे पर सफर करने के दौरान अगर किसी वाहन चालक के  फास्टैग में टोल टैक्स पर कटने वाली राशि पूरी नहीं है तो वाहन चालकों को कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं वाहन चालकों को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। अक्सर देखने में आता है कि हाइवे पे टोल टैक्स पर वाहनों की लाइन लगी रहती है। लेकिन अब फास्टैग का नया नियम लागू होने पर वाहन चालकों को  इस परेशानी से भी छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 

 

फास्टैग के नियम में क्या है खास
फास्टैग के नए नियम  के लागू होने पर  अगर हाइवे पर वाहन चालकों का कटने वाला टोल टैक्स  फास्टैग टोल क्रॉस (Toll Tax Fastag Toll Cross) करने से 60 मिनट पहले इनेक्टिव मिलता है तो वाहन के टोल प्लाज से गुजरने के बाद भी ये 10 मिनट बाद तक  इनेक्टिव बना रहता है। तो वाहन पर  कटने वाला टैक्स का भुगतान कैंसिल कर दिया जाएगा। कैंसिल होने के बाद फास्टैग टोल हिस्ट्री में एरर कोड 176 दिखाएगा। ऐसे में आप फास्टैग को  एक्टिव (FASTag new rules update) कर आप आपनी यात्रा  को सेफ और राहत भरी बना सकते हैं।  

भरना पड़ सकता है जुर्माना
यह भी जान लें कि अगर टोल प्लाजा  से गुजरने के 15 मिनट बाद तक भुगतान किया जाता है तो  फास्टैग यूजर्स (फास्टैग के नये नियम क्या है) को इस पर जुर्माना भी देना पड़  सकता है।  सरकार ने  नए नियम के अनुसार टोल पर भुगतान करने वालों को सुरक्षित लंबी कतार से बचाए रखने के लिए सरकार ने  चार्ज बैक प्रक्रिया और कूलिंग अवधि में भी बदलाव किए गए हैं। इतना ही नहीं, लेनदेन अस्वीकार नियमों को भी अपडेट किया गया है। ऐसे में ये सभी बदलाव फास्टैग यूजर्स (fastag users) के लिए बेहतर साबित होंगे। ऐसे में जल्द से जल्द भुगतान करना जरूरी है। वहीं अगर आप लेट पेमेंट करते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 


पहले टोल बूथ पर ही होती थी यह सुविधा 
नैशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payment Corporation of India) और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Highways) ने फास्टैग के नये नियम लागू किए है। नए NETC दिशानिर्देशों के अनुसार, वाहन चालकों के फास्टैग खाते में कम  बैलेंस होगा तो इसका जिम्मेदार टोल ऑपरेटर का ठहराया जाएगा। बता दें कि पहले  के समय में वाहन चालकों को  टोल बूथ पर ही फास्टैग रिचार्ज करने की सुविधा दी मिल जाती थी।

 टाइम से पहले करवाएं फास्टैग रिचार्ज
अब नये नियम लागू होने पर यूजर्स फास्टैग रिचार्ज  (users fastag recharge) पहले से होना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में मानना है कि वाहन चालकों को हाइवे पर वाहन चलाने से पहले अपने  फास्टैग पर ध्यान देना होगा की ये चार्ज है कि नहीं  अगर नहीं है तो इसे चार्ज करवा लें। बता दें कि नवंबर के महीने  में फास्टैग लेनदेन की संख्या 35.9 करोड़ थी। जो की  NPCI  के आंकड़ों के अनुसार(According to NPCI data) दिसंबर में फास्टैग लेनदेन की संख्या 6 प्रतिशत से बढ़कर 38.2 करोड़ पहुंच गई है।