Movie prime

electricity cost: आम आदमी को लगा झटका, इस राज्य में 3 रुपये प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली, इस बैठक ने लिया फैसला

आपको बता दें कि पंजाब राज्य में पिछली सरकार ने प्रति युनिट  3 रुपये कटौती करने की बात कही थी। लेकिन अब हुई बैठक के अनुसार उस फैसले को वापिस ले लिया गया हैं । जिसका असर आम आदमी पर दिखाई देगा। इससे पंजाब सरकार के खजाने में हर साल 1500 से 1800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है...
 
electricity cost: आम आदमी को लगा झटका, इस राज्य में 3 रुपये प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली, इस बैठक ने लिया फैसला

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : electricity bill: आपको बता दें कि हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य के आम लोगों को एक साथ दो झटके दिए हैं। जिसके तहत राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने के साथ ही बिजली की कीमतें भी बढ़ा दी है। नवंबर, 2021 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने 7 किलोवॉट तक के कनेक्टेड लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की कीमतों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी। लेकिन आज भगवंत मान सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार द्वारा लिए गए उस फैसले को वापस ले लिया।


पंजाब सरकार के खजाने में हर साल होगी 1800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी -
राज्य की कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले से पंजाब सरकार के खजाने में हर साल 1500 से 1800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि डोमेस्टिक कैटेगरी वाले कनेक्शन पर हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना जारी रहेगी। 

कांग्रेस सरकार के फैसले को आप सरकार ने लिया वापस -
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पिछली कांग्रेस सरकार के फैसले को वापस लेने का निर्णय किया गया। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपास सिंह चीमा ने कहा कि पिछली सरकार ने सात किलोवाट तक लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी। पंजाब की मौजूदा सरकार ने पिछले सरकार के उस फैसले को वापस ले लिया है।

राज्य में जारी रहेगी 300 यूनिट फ्री बिजली वाली स्कीम -
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा शुरू की गई 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना जारी रहेगी। कांग्रेस सरकार के फैसले को वापस लेने से राज्य सरकार को होने वाली बचत के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा, ''इससे 1500-1800 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।

पेट्रोल और डीजल पर वैट में भी की गई बढ़ोतरी -
आज पंजाब में हुई कैबिनेट की इसी बैठक में राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) बढ़ाने को भी मंजूरी दी। भगवंत मान सरकार ने पंजाब में पेट्रोल पर वैट में 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल और डीजल पर वैट में बढ़ोतरी करने से पंजाब सरकार को डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा रेवेन्यू मिलेगा।