Movie prime

Delhi Metro: दिल्ली वालों की हुई मौज,अब बनेंगे मेट्रो के दो नए कॉरिडोर, इन इलाकों के लाखों यात्रियों को फायदा

Delhi Metro New Corridor Update: दिल्ली मेट्रो ने अपने लाखों यात्रियों बड़ी खुशखबरी दी है। आपको बात दें, डीएमआरसी (DMRC latest update) ने हाल ही में दिल्ली में मेट्रो के दो नए कॉरिडोर बनाने का फैंसला लिया है। दरअसल, इनके निर्माण को लेकर दिल्ली मेट्रो प्रबंधन (delhi metro news) ने कवायद तेज कर दी है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कौन से इलाके के लोगो को मिलेगा ज्यादा फ़ायदा-
 
Delhi Metro: दिल्ली वालों की हुई मौज,अब बनेंगे मेट्रो के दो नए कॉरिडोर, इन इलाकों के लाखों यात्रियों को फायदा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : मेट्रो फेज चार के दो और कॉरीडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक (Golden line) और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक (ग्रीन लाइन विस्तार) के निर्माण को लेकर दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने कवायद तेज कर दी है। परियोजना को मंजूरी मिलने के तीन महीने के अंदर दोनों कॉरीडोर के अलाइनमेंट (Delhi metro latest news) का काम पूरा कर लिया है। यानी, यह कॉरीडोर कहां से होकर गुजरेगी, कहां-कहां से अनुमति चाहिए, उसका खाका सर्वे के बाद तैयार कर लिया गया है। मेट्रो प्रबंधन का लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक दोनों कॉरीडोर का निर्माण (Delhi Metro New Corridor) कार्य शुरू हो जाए।

दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार के मुताबिक, मार्च 2024 में मेट्रो फेज चार के बचे हुए तीन में से दो कॉरीडोर को मंजूरी मिली थी। इसके बाद तेजी से काम किया जा रहा हैं। निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी करने (Delhi Metro New Corridor update)  और अनुबंध के दस्तावेज तैयार करने के कार्य को अंतिम रूप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमारी लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के साथ समौझते को लेकर बातचीत चल रही है।

RBI ने लागू कर दिया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, लोन नहीं भरने वालों को मिली बड़ी राहत

हर दूसरे स्टेशन पर मिलेगी इंटरचेंज की सुविधा 

मेट्रो के मुताबिक, 20.76 किलोमीटर लंबे दोनों कॉरीडोर पर कुल आठ नए इंटरचेंज स्टेशन होंगे। इसमें इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक दिल्ली मेट्रो का पहला ऐसा कॉरिडोर होगा, जिसके हर दूसरे स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। 12 किलोमीटर के इस कॉरीडोर पर कुल 10 स्टेशन होंगे, जिसमें पांच इंटरचेंज स्टेशन  (delhi metro map) होगा। ये मौजूदा पांच कॉरीडोर ब्लू (दिल्ली से नोएडा), पिंक (मजलिस पार्क से मौजपुर), मजेंटा (जनकपुरी से बॉटेनिकल गार्डन), यलो (समयपुर बादली से गुरुग्राम), रेड लाइन (रिठाला से गाजियाबाद नया बस अड्डा) से जोड़ेगा। वहीं, लाजपत नगर से साकेत जी (delhi metro booking) ब्लॉक पर कुल तीन इंटरचेंज स्टेशन होंगे। यह दक्षिणी दिल्ली के उन इलाके को जोड़ेगा जो मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से 2-3 किलोमीटर के दायरे में आते हैं, लेकिन सीधे कोई कनेक्टिविटी नहीं है। वर्तमान में 11 मेट्रो कॉरीडोर पर कुल 54 इंटरचेंज स्टेशन हैं।

 

Gold Price Today : सोने की कीमतों में 3.76 फीसदी का बंपर इजाफा, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के रेट

 

इन लाखों लोगों को फायदा

मेट्रो फेज चार में दो और कॉरीडोर कई मायनों में बेहद खास होंगे। इससे न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि ऐसे इलाके जुड़ेंगे जो अभी भी मेट्रो नेटवर्क के तीन से चार किलोमीटर दूर हैं। दोनों कॉरीडोर के बनने से दिल्ली के कई महत्वपूर्ण वाणिज्यिक और प्रशासनिक कार्यालय मेट्रो नेटवर्क से जुड़ेंगे। इसमें खासतौर से (delhi metro route) दिल्ली सचिवालय, आईजीआई स्टेडियम, एलएनजेपी हॉस्पिटल, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन, ग्रेटर कैलाश-1, व्यवसायिक गतिविधियों वाला साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर जैसी महत्वपूर्ण जगहें मेट्रो नेटवर्क से सीधे जुड़ जाएंगी। इसके अलावा पुरानी दिल्ली (Delhi metro app) के कई इलाके जैसे नबी करीम, बल्लीमरान, अजमल खां पार्क जैसे घनी आबादी वाले इलाके भी मेट्रो से जुड़ जाएंगे।

पांच नए कॉरीडोर को मंजूरी मिली

दिल्ली मेट्रो फेज चार में कुल छह कॉरीडोर का प्रस्ताव है। इसमें 65.10 किलोमीटर लंबे नेटवर्क वाले तीन कॉरीडोर जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम, तुगलकाबाद से एयरोसिटी और मौजपुर से मजलिस पार्क पर पहले से निर्माण (delhi metro card balance check)  चल रहा है। तीनों कॉरीडोर को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बचे तीन कॉरीडोर में से दो लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ को मार्च 2024 में मंजूरी मिली है। नरेला-बवाना कॉरीडोर को अभी (delhi metro news)  मंजूरी नहीं मिली है क्योंकि इसका विस्तार हरियाणा के कुंडली तक किया जाना है।