DA hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली राहत, 3% DA बढ़ोतरी का हुआ ऐलान! इस दिन खाते में आएगा पैसा
Trending Khabar TV (ब्यूरो): da hike in september: केंद्रीय कर्मचारियों को इस महीने बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. इस महीने सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान होने वाला है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों के वेतन में भी इजाफा होगा.
दरअसल, हर वर्ष सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मियों को जुलाई से सितंबर महीने के बीच डीए बढ़ोतरी का इंतजार रहता है,क्योंकि यह लाभ निचले स्तर के कर्मचारियों से लेकर उच्च पद पर बैठे अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलता है 7th Pay Commission के तहत साल में दो बार कर्मचारियों का वेतन और DA बढ़ाया जाता है.
इस तारीख को ऐलान की उम्मीद -
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी से जून 2024 तक के AICPI आईडब्ल्यू इंडेक्स डेटा के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि कर्मचारियों को जुलाई 2024 से DA 3 प्रतिशत बढ़त के साथ मिलेगा, जो जून एआईसीपीआई इंडेक्स में 1.5 अंकों की बढ़ोतरी के बाद है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, सरकार महंगाई भत्ते (डीए) में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है, जिसके बाद यह 53 प्रतिशत हो जाएगा. इसको एजेंडे में शामिल कर लिया, जिसकी 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में घोषित किया जाएगा. ऐसे में 50 हजार रुपये की मंथली सैलरी पाने वाले एंप्लाय की सैलरी में 1500 की बढ़ोतरी होगी.
जनवरी में कितना बढ़ा था DA -
इससे पहले इस साल जनवरी महीने में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया था. जिसके बाद डीए अलाउंस बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था, जिससे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली थी. बता दें कि कोई भी DA/DR बढ़ोतरी आमतौर पर 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावी होती है.
हालांकि इसका ऐलान अक्सर बाद में ही किया जाता है. ऐसे में केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी पिछले महीनों के बकाया के लिए पात्र होंगे. मालूम हो कि साल 2023 में लागू DA बढ़ोतरी का ऐलान सरकार ने 18 अक्टूबर को किया था. सरकार के इस ऐलान से करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.