Movie prime

Credit Card Offers : फेस्टिव सीजन में इन बैंकों के कार्ड होल्डर्स को मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट, जमकर करें शॉपिंग

Credit Card se shoping krne pr Offers:त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है। आप ऑनलाइन शॉपिंग करें या ऑफलाइन शॉपिंग, हर जगह ऑफर ही ऑफर की बात हो रही है। जिन्हें कुछ बड़ा सामान खरीदना है वो व्यक्ति इन फेस्टिव सीजन में मिलने वाले ऑफर्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्योंकि इस समय पर ऑनलाइन और ऑफलाइन कंपनियां भारी छूट ऑफर करती है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 
Credit Card Offers : फेस्टिव सीजन में इन बैंकों के कार्ड होल्डर्स को मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट, जमकर करें शॉपिंग

Trending Khabar TV (ब्यूरो): क्रेडिट कार्ड भी आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हम शॉपिंग से लेकर जरूरी बिल पेमेंट तक के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड से शोपिंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही(Credit Card Offers) है। आज इस खबर में हम आपको ऐसे कई टॉप बैंक के बारे में बताने वाले हैं, जो ग्राहकों को अपने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर शानदार ऑफर दे रहे हैं। आइए जानते हैं इन बैंकों के बारे में । 

 

एचडीएफसी बैंक का ऑफर


 इन ऑफर्स मेंHDFC Bank, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank जैसे कई बैंक शामिल हैं। एचडीएफसी बैंक का VISA Contactless क्रेडिट कार्ड ने 30 अक्टूबर, 2024 तक के लिए शानदार ऑफर लॉन्च किया है। इसके जरिए (Credit Card Festive Offers)कस्टमर्स को शापिंग के लिए 5 से 15 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं Mad over donuts और Lookwell Salon के बिल पर 15 फीसदी छूट मिल रही है।


कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड 


इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड की ईएमआई पर 10 प्रतिशत या अधिकतम 3,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं,दुसरी और Organic Harvest से 400 रुपये से अधिक की शॉपिंग पर 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है। अगर कस्टमर्स (kis bank ke Credit Card pr mil rha best offer)आम शापिंग करते हैं तो 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिल रही है। 

 

आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर ऑफर्स


आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक प्लैटिनम कार्ड लेने पर आपको किसी तरह की एनुअल और ज्वाइनिंग फीस नहीं देनी होगी। इसके फ्यूल सरचार्ज पर डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इतना हीं नहीं इस कार्ड पर शापिंग करने पर(HDFC Bank VISA Contactless Credit C) ग्राहकों को रिवॉर्ड और वाउचर भी ऑफर किए जा रहे हैं।

एसबीआई कार्ड का यूज 


अगर आप शापिंग के लिए एसबीआई कार्ड का यूज करते हैं(SBI Credit Card) तो इस कार्ड पर शापिंग करने पर स्विगी पर ऑर्डर प्लेस करने पर 100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, Ather पर 7।5 प्रतिशत और Blackberrys पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है।