Credit Card Limit : एक व्यक्ति रख सकता है कितने क्रेडिट कार्ड, जान लें क्या है लिमिट
Trending Khabar TV (ब्यूरो): एक वक्त था जब लोग हर चीज कैश देकर ही खरीदा करते थे। लेकिन अब अगर लोगों के पास पैसे न हों तो वह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके (Credit Card possession limit) चीजें ले सकते हैं। भारत में तमाम बैंक आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हैं। इसके लिए आपको किसी लंबी प्रक्रिया से भी नहीं गुजरना पड़ता।
एक व्यक्ति कितने रख सकता है क्रेडिट कार्ड-
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको कोई चीज आसानी से किस्तों पर भी ले सकते हैं। इसके बाद आप EMI पर पैसे चुका (Credit card tips) सकते हैं। कुछ लोगों के पास एक क्रेडिट कार्ड होता है। तो कुछ के पास एक से ज्यादा। ऐसे में लोगों के मन में सवाल (credit card rules) आता है क्या क्रेडिट कार्ड रखने की कोई लिमिट होती है।
क्रेडिट कार्ड को लेकर RBI का रूल -
क्या आरबीआई (RBI) ने क्रेडिट कार्ड रखने को लेकर कोई नियम बनाए हैं। तो बता दें ऐसा नहीं है। आरबीआई ने इस तरह का कोई रूल (credit card limit) नहीं बनाया। कोई भी व्यक्ति जितने चाहे उतने क्रेडिट कार्ड रख सकता है। जितने बैंकों के चाहे उतने बैंक से क्रेडिट कार्ड ले सकता है।
ऐसे होता है सिविल स्कोर खराब
क्रेडिट कार्ड बैंक आपका सिविल स्कोर (CIBIL Score) देख कर देती हैं। अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा होगा। तो आपको बहुत सारे क्रेडिट कार्ड (How to increase CIBIL Score) मिल जाएंगे। सिविल स्कोर खराब होगा तो आपको एक या दो भी नहीं मिल पाएंगे।