Movie prime

CIBIL Score हो गया है खराब तो ऐसे होगा ठीक, इसके बाद ही लोन के लिए जाएं बैंक

CIBIL Score - अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो ऐसे में आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में सिबिल स्कोर को ठीक करने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हें आजमां कर आप आसानी से अपना सिबिल स्कोर ठीक कर सकते है। 

 
CIBIL Score हो गया है खराब तो ऐसे होगा ठीक, इसके बाद ही लोन के लिए जाएं बैंक

Trending Khabar TV (ब्यूरो)- Loan Default: लोन लेना और इसका भुगतान करना आसान प्रोसेस लगता है, लेकिन अगर इसे बगैर प्लानिंग के किया जाए तो ये मुश्किल भरा हो सकता है. कई बार आप लोन या EMI का पेमेंट समय से नहीं कर पाते है, जिसके चलते लेंडर आपको डिफॉल्टर का लेबल दे देता है.

जबकि कुछ लेंडर पेमेंट के लिए एक्स्ट्रा समय भी देते है. डिफॉल्ट का लेबल लगने के बाद आगे आने वाले टाइम में ये आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर डाल सकता है और आपको लोन लेने के लिए क्या क्या परेशानियां हो सकती है. आइए जानते हैं. 

कौन होता है लोन डिफॉल्टर-

अगर आप एक से ज्यादा बार EMI नहीं चुकाते हैं तो लोन देने वाला आपको डिफॉल्टर लिस्ट में डाल सकता है, और दूसरे क्रेडिट ब्यूरो में भी रिपॉर्ट कर सकता है. कुछ लेंडर पेमेंट के लिए एक्स्ट्रा समय भी देते हैं, हालांकि वे आपसे लेट फीस भी वसूलते हैं इससे आपको अपना क्रेडिट स्टेटस सुधारने का एक मौका मिलता है. 

1. क्रेडिट स्कोर खराब होगा-

सभी बैंक और एनबीएफसी (NBFC) टाइम पर EMI पेमेंट ना होने पर उसकी रिपॉर्ट सिबिल (CIBIL) या अन्य क्रेडिट ब्यूरो को दे देती है. इससे आपको सिबिल स्कोर खराब होती है, जो आपके फ्यूचर में लोन लेने के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. 

2. आर्थिक चिंताएं बढ़ेंगी-

लेट फीस, पेनल्टी, कोर्ट फीस जैसे खर्च अनसेटल्ड लोन बैलेंस में जुड़ जाते हैं, जिससे आपने जो लोन लिया था, उसके मुकाबले पेमेंट अमाउंट कहीं ज्यादा बढ़ जाता है. 

3. कानूनी कार्रवाई हो सकती है-

अगर लेंडर आपसे लोन को पेमेंट लेने में नाकाम हो जाता है तो, वह वसूली करने के लिए कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है जिससे आपके समय के साथ साथ पैसा भी बर्बाद होगा. 

डिफॉल्ट के बाद कैसे ले सकते है लोन ?

1. गारंटर के साथ अप्लाई-

अगर आपका खराब क्रेडिट स्कोर है और आपको लोन नहीं मिल रहा है तो आप किसी ऐसे गारंटर के साथ अप्लाई कर सकते हैं, जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो. इस मामले में, गारंटर का क्रेडिट स्कोर माना जाएगा. लेकिन अगर आपने इस लोन पर डिफॉल्ट किया तो बकाया बैलेंस गारंटर से वसूला जाएगा.

2. कोई एसेट गिरवी रख सकते हैं-

अगर आप दोबारा लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपको खराब सिबिल स्कोर बाधा बन रहा है तो आप अपनी किसी एसेट को गिरवी रख सकते हैं. जैसे प्रोपर्टी, सोना आदि. इससे लेंडर आपको आसानी से लोन दे सकता है. लेकिन अगर आप लोन नहीं चुका पाते हैं तो गिरवी एसेट लेंडर की हो जाएगी. 

3. RBI की तरफ से राहत-

डिफॉल्टर्स के साथ बैंक बात कर सेटलमेंट करेंगे और 12 महीनों का समय देकर अपना पैसा निकालेंगे. उसके बाद अगर वह व्यक्ति लोन लेना चाहता है तो उन्हें सेटलमेंट की रकम डिपॉजिट कराने के बाद दोबारा से लोन मिल जाएगा. आरबीआई के इस फैसले से आम डिफॉल्टर्स को काफी राहत मिलेगी.