Cibil Report Dispute : सिबिल रिपोर्ट में हो गई गड़बड़, यहां करें शिकायत, मिनटों में हो जाएगा काम

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सिबिल स्कोर (what is cibil score) आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री बताता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 के आस-पास का हैं तो ही बैंक आपको लोन देने को तैयार होती है। वहीं आपकी खुद की गलतियों के कारण भी आपका सिबिल स्कोर डाउन हो जाता हैं तो कभी बैंक की गलतियों की वजह से भी सिबिल स्कोर खराब होने लगता है। ऐसे में आपको परेशान होन की जरूरत नहीं हैं। आप चुटिकियों में रिपोर्ट दर्ज करवा कर सिबिल रिपोर्ट (Cibil Report Dispute process) में सुधार कर सकते हैं। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से।
सिबिल स्कोर पर पड़ सकता हैं असर
सिबिल रीर्पोट (check cibil report dispute) में आई किसी और व्यक्ति की गलत जानकारी को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि इसे सुधारने के लिए वे इसकी शिकायत आरबीआई (cibil report wrong information RBI ) के जरिए भी दर्ज कर सकते हैं। बता दें कि कई बार बैंक की गलती से किसी और व्यक्ति की जानकारी आपके सिबिल रिर्पोट (Cibil report) में आने से इसका असर आपके सिबिल स्कोर पड़ सकता है।
ऑनलाइन ऐप के जरीए कर सकते हैं शिकायत
अगर आपको सिबिल रीर्पोट में किसी और के अकाउंट की जानकारी मिल रही है जिसे आप जानते भी नहीं हैं तो इसका असर आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित कर सकता है। वहीं आप इसकी शिकायत सिबिल की ऑफिशियल वेबसआइट पर दर्ज कर इसमे सुधार ला सकते हैं। इसकी शिकायत आप सिबिल की ऑफिशियल वेबसाइट ऑनलाइन ( credit score dispute online) ऐप के जरीए भी कर सकते हैं। सिबिल रीपोर्ट को सुधारने के लिए आपको इस पर एक फार्म (cibil dispute form) भरना होगा।
ईमेल के जरिए कर सकते हैं शिकायत
इसके अलावा आप फोन सिबिल रीर्पोट (cibil dispute raise) की शिकायत ईमेल के जरिए भी कर सकते हैं। https://www.cibil.com/dispute वेबसाइट पर इसके विवाद फार्म को भरना होगा जो आपको Contact Us ऑप्शन में मिल जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर
वहीं आप 22-66384666 पर भी शिकायत कर सकते हैं। अगर आप कॉल के माध्यम से कंज्यूमर की हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाते हैं तो इसके लिए आपको 22-61404300 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक कॉल कर सकते है।
ये भी पढ़ें- property rights : इस प्रोपर्टी से औलाद को बेदखल नहीं कर सकते माता पिता, कानूनी से मिलता है फुल स्पोर्ट
info-cibil.com
बता दें कि एक बार अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता हैं तो इसे रातों रात ठीक नहीं किया जा सकता है। इसे ठीक होने के लिए वक्त लगता है। सिबिल रीपोर्ट में आई गलत जानकारी को ठीक करने को लिए आप ईमेल आइडी (cibil report dispute email id) info-cibil.com पर भी मेल भेजकर अपनी शिकायत (cibil score repair agency) दर्ज करवा सकते हैं। वहीं सिबिल के रजिस्टर्ड ऑफिस में जाकर वहां के कर्मचारी से भी इस मामले में भी जानकारी ले सकते हैं।