Business Idea : पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर शुरू करें ये बिजनेस, घर बैठे होगी बंपर कमाई
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप किसी सरकारी संस्थान के साथ जुड़कर बिजनेस करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसमें आप सरकारी संस्थान के साथ जुड़कर हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं। आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) की फ्रेंचाइजी (Franchise) खोल सकते हैं।
मौजूदा समय में देश में करीब 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं। सरकार ने समय-समय पर इनकी सुविधाओं का विस्तार किया है और इसके जरिए कई काम किए जाते हैं। इसमें मनी ऑर्डर भेजना, स्टैम्प और स्टेशनरी को भेजना, पोस्ट भेजना और मंगवाना, स्मॉल सेविंग अकाउंट खुलवाने जैसे तमाम काम पोस्ट ऑफिस में किए जाते हैं।
इंडिया पोस्ट ने नए पोस्ट ऑफिस (post office) खोलने के लिए फ्रेंचाइजी स्कीम को शुरू किया है। यानी आप पोस्ट ऑफिस खोलकर पैसा कमा सकते हैं। देश के कई इलाकों में अभी भी पोस्ट ऑफिस की पहुंच नहीं बन पाई है। इसी को ध्यान में रखते हुए फेंचाइजी दी जा रही है।
पोस्ट ऑफिस से दो तरह की मिलती है फ्रेंचाइजी
पोस्ट ऑफिस की तरफ से दो तरह की फ्रेंचाइजी दी जाती हैं। इसमें पहली फ्रेंचाइजी आउटलेट की है और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है। आप इसमें से कोई भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। इसके अलावा ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं।
इसको पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी के नाम से जाना जाता है। Post Office Franchise Scheme के तहत कोई भी इंडिविजुअल छोटी रकम जमा कर और बेसिक प्रक्रिया के बाद पोस्ट ऑफिस खोल सकता है। पोस्ट ऑफिस एक सक्सेसफुल बिजनेस मॉडल है और इससे अच्छी-खासी कमाई भी होती है।
कौन ले सकता है फ्रेंचाइजी?
फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। परिवार को कोई भी सदस्य पोस्ट डिपार्टमेंट में न हो। फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। फ्रेंचाइजी के लिए आपको फॉर्म भरकर अप्लाई करना होगा। इसके बाद सेलेक्शन होने पर इंडिया पोस्ट के साथ एक MoU साइन करना होगा।
फ्रेंचाइजी आउटलेट में निवेश है कम
अगर निवेश के लिहाज से बात करें तो फ्रेंचाइजी आउटलेट में निवेश कम करना पड़ता है। इसका काम मुख्य रूप से सर्विस को पास करना होता है इसलिए इसमें निवेश कम है। वहीं पोस्टल एजेंट के लिए निवेश ज्यादा करना पड़ता है। इसकी वजह ये है कि स्टेशनरी के सामान की खरीदारी में पैसे अधिक खर्च होते हैं। पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए कम से कम 200 वर्ग फुट का ऑफिस एरिया जरूरी है।
5000 रुपये सिक्यॉरिटी अमाउंट
पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलने के लिए मिनिमम सिक्यॉरिटी अमाउंट 5000 रुपये है। पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए आपको अप्लाई करना होगा। इसके लिए आप https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf इसके आधिकारिक लिंक विजिट कर सकते हैं। कमाई की बात करें तो स्पीड पोस्ट के लिए 5 रुपये, मनी ऑर्डर के लिए 3-5 रुपये, पोस्टल स्टैम्प और स्टेशनरी पर 5 फीसदी का कमिशन मिलता है। इसी तरह अलग-अलग सर्विस के लिए अलग अलग कमीशन मिलता है।