Movie prime

Business Idea :सरकारी मदद से घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, हर घर में रहती है डिमांड, होगी मोटी कमाई

How To Start Furniture Business:आज के समय में हर कोई नौकरी पेशा छोड़ खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोचता है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो बता दें कि आजकल के समय में होम डेकोर और वुडन फर्नीचर की मांग मार्केट में बहुत तेजी से बढ़ रही है। मार्केट में इनकी डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। इसकी डिमांड 12 महीने रहती है ।आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

 
Business Idea : सरकारी मदद से घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, हर घर में रहती है डिमांड, होगी मोटी कमाई

Trending Khabar tv (ब्यूरो) : कई बार लोग नौकरी के साथ बिजनेस शुरू करने का सोचते है। आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे बिजनेस प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश करके आप कुछ ही दिनों में लाखों रुपये कमा सकते हैं(Wooden Furniture Business benefits)। दरअसल, हम बात कर रहे है फर्निचर के बिजनेस के बारे में। इस बिजनेस की डिमांड को देखते हुए आप इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।यह बेहद मुनाफे वाला कारोबार साबित हो सकता  है। 

 


बिजनेस में आएगी इतनी लागत


अगर आप वुडन फर्नीचर का बिजनेस  शुरू करना चाहते हैं तो बता दें कि आपके पास करीब 5-7 लाख रुपये होने चाहिए, जो दुकान और कच्चा माल खरीदने में लगेंगे। मुद्रा स्‍कीम के तहत आपको बैंक से 5-10 लाख रुपये का लोन मिल सकता है। (Wooden Furniture Business)और हां यह लोन ग्राहक को बिना कुछ गिरवी रखे देते हैं।


इतनी जगह की होगी जरूरत 


इसके अलावा फर्नीचर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 2500-3000 स्क्वायर फीट के दुकान की जरूरत पड़ेगी। अगर आप कच्चे माल से फर्निचर बनाना चाहते हैं तो आपको कारगरों को रखना पड़ेगा, अगर आप काम के लिए कारिगर रखते हैं(Kaise Start kre Wooden Furniture Business) तो उनहें आपको 15,000-18,000 का मेहनताना देना होगा। वहीं, बने बनाए फर्निचर को बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कई वैरायटी के फर्निचर रखने होंगे।


इतनी होगी कमाई


इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसे शुरू करते ही मुनाफा मिलना शुरू (kitni ayegi Wooden Furniture ke Business me lagt)हो जाता है। अगर आप फर्निचर पर प्रोफिट मार्जिन रखकर बेच सकते हैं। सारे खर्च निकालकर आप हर महीने 60,000 से 1,00,000 रुपये तक आराम से कमा सकते हैं। इतना ही नहीं बिक्री बढ़ाने के लिए आप लेटेस्ट डिजाइन वाले प्रोडक्ट के साथ ग्राहकों को ऑफर की पेशकश भी कर सकते हैं