बजट 2024 में इन महिलाओं के लिए खुल सकता है खजाना! सरकार कर सकती है ये बड़ा ऐलान
Budget 2024 : देश की वित्त मंत्री अब जल्द ही देश का बजट पेश करने वाली है। कल से बजट सत्र की शुरूआत होने जा रही है। इस बार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बजट में महिलाओं के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकती हैं। आइए जान लें कि इस बजट में किन महिलाओं पर है सरकार का फोकस...

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Union Budget 2024 : इस बार लगातार तीसरी बार मोदी की सरकार बनी है। चुनाव के बाद मोदी 3.0 सरकार का गठन (Formation of Modi 3.0 government) हुआ। अब मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश होने वाला है जो कि किसानों और महिलाओं पर फोकस्ड हो सकता है। दरअसल बीजेपी की कोशिश है कि वह आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपने वोट बैंक में उत्साह भर सकें और लोकसभा चुनाव की हार से उपजी निराशा को परे धकेल सके। बजट (budget 2024) से जुड़े अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केंद्र सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि को बढ़ाकर 12 हजार सालाना कर सकती है। यानी प्रति महीना एक हजार रुपया।
मौजूदा समय में किसानों को 6 हजार रुपया सालाना तीन किश्तों में मिलता है। ये रुपया उन सभी किसानों को मिलता है, जिनके पास जमीन है। इसके साथ ही सरकार इस राशि को अब तिमाही के बजाय प्रति महीना खाते में भेजने की व्यवस्था कर सकती है।
अगर देखा जाए तो किसानों के साथ मोदी सरकार (modi government news) का रिश्ता काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्य में किसान एक मजबूत वोटबैंक हैं। वहीं किसानों की मांग है कि सरकार उन्हें लीगल एमएसपी की गारंटी दे। लिहाजा बीजेपी की कोशिश है कि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए पैसा देकर किसानों के रुख को अपने पक्ष में किया जाए।
बजट 2024 में गरीब महिलाओं के लिए खुल सकता है पिटारा
केवल इतना ही नही, रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के लिए सालाना एक लाख रुपये देने की योजना का ऐलान कर सकती है। मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट ऐसे समय में आ रहा है, जब बीजेपी, सत्ता में रहने के लिए जेडीयू और टीडीपी पर निर्भर है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी के वोट शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। पार्टी की कोशिश है कि बजट घोषणाओं (budget announcements) के जरिए अपने वोट बैंक को फिर से एक्टिव किया जाए।
जारी रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 36 प्रतिशत महिला वोटरों ने बीजेपी को वोट दिया है, जबकि पुरुषों की संख्या 37 प्रतिशत रही। 2014 के बाद से ही बीजेपी का फोकस लाभार्थियों पर रहा है, इनमें भी विशेष तौर पर महिलाओं पर। फ्री एलपीजी योजना (free lpg scheme) के जरिए बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में खेला कर दिया था। मध्य प्रदेश चुनाव में भी शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना बीजेपी के लिए कारगर साबित हुई थी।
इस बार के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना का बढ़ेगा बजट
सरकार जनता के कल्याण के लिए कई स्कीमें चलाती है जिनमें से नरेंद्र मोदी सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) एक सक्सेस स्टोरी रही है। इस बजट में योजना के लिए बजट का आवंटन बढ़ाया जा सकता है। 12 जून 2024 तक 2.94 करोड़ आवास के आवंटन को मंजूरी मिली है। वहीं 2.62 करोड़ आवास का निर्माण पूरा हो चुका है। लिहाजा सरकार अपनी इस सफल योजना के लिए जेब ढीली कर सकती है।
अगले 6 महीनों में बीजेपी को महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव (assembly elections in haryana) का सामना करना है। साल के अंत में झारखंड में विधानसभा के चुनाव होंगे, जबकि 2025 की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व को पार्टी संगठन (party organization to the central leadership) से मिले फीडबैक में कहा गया है कि किसानों, युवाओं और महिलाओं पर फोकस करने की जरूरत है।