BSNL एक बार फिर मारेगी टेलीकॉम बाजार में एंट्री, MTNL को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बता दें कि सरकार महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL Company downfall) का संचालन बीएसएनएल को सौंपने के बारे में सोच विचार कर रही है। अगर ये फैसला ले लिया जाता है तो आपको बता दें कि ये बीएसएनएल कंपनी के लिए काफी बड़ी बात होगी क्योंकि ये कंपनी के लिए एक शानदार मौका होगा। जिसकी वजह से कंपनी खुद को एक बार फिर से रिवाइव कर पएगी।
बीएसएनएल और एमटीएनएल ने किया कोलेब्रेश्न
जानकारी के मुताबिक बता दें कि सरकार एक Agreements के जरीए MTNL का संचालन बीएसएनएल को सौंपने वाली है। इस मामले में सरकार इस माह के अंत तक फैसला दें सकती है। सूत्रों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कर्ज में डूबी एमटीएनएल का संचालन एक समझौते के जरिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को सौंपने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है।
ऐसा करने से केंद्र सरकार (Mobile bill hike) करने से केंद्र सरकार बीएसएनल को पूरी तरह से रिवाइक कर रही है। जैसा की आप सब जानते हैं कि हाल ही में सभी प्राइवेट कंपनी ने मोबाइल रिर्चाज के रेटों को बढ़ा दिया है ऐसा करने से सबसे ज्यादा फायदा बीएसएनल (best recharge plan) को हुआ है। BSNL से नए उपभोक्ता तेजी से जुड़ रहे हैं। ऐसे में एमटीएनएल का परिचालन मिलने से यूजर्स बेस को और बड़ा करने में मदद मिलेगी।
एमटीएनएल के ऊपर टूटा कर्ज का पहाड़
केंद्र सरकार ने बताया कि एमटीएनएल पर काफी ज्यादा कर्ज है। जिसकी वजह से कंपनी को BSNL के साथ विलय अनुकूल विकल्प नहीं लगा। बता दें कि (Financial crises on MTSL) फैसला किये जाने के बाद इस प्रपोजल को सचिवों के सामने रखा जाने वाला है। जिसके बाद मंत्रिमंडल इस बारे में अंतिम निर्णय लेगी।
एमटीएनएल ने बढ़ते Financial Crisis की वजह से इस सप्ताह शैयर बाजार को सूचना दी जिसमें (TRP Of MTSL And BSNL) उन्होंने कहा कि वह अपर्याप्त फंड के कारण कुछ बॉन्डधारकों को ब्याज का भुगतान करने में असमर्थ है। यह ब्याज 20 जुलाई 2024 को देय है। एमटीएनएल, दूरसंचार विभाग और बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौते (टीपीए) के अनुसार एमटीएनएल को देय तिथि से 10 दिन पहले एस्क्रो खाते में पर्याप्त राशि के साथ अर्धवार्षिक ब्याज का भुगतान करना होगा।