BSNL ने कर दी मौज, 56 दिन की प्लान के लिए अब देने होंगे मात्र इतने रुपये
Cheapest Recharge Plan : रिचार्ज प्लान के रेट अचानक से इतने बढ़ गए है कि ग्राहकों को काफी झटका लगा है। जियो, एयरटेल समेत वीआई सब ने अपने ग्राहकों की जेब का बोझ बढ़ा दिया है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों ही कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी (Increase in prices of mobile recharge plans) कर दी है। लेकिन इन्ही हालातों में BSNL ने ग्राहकों की मौज कर दी है। ऐसे में आइए जान लें कि इसमें आपको 56 दिन की प्लान के लिए कितने खर्च करने पड़ेंगे।

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Cheapest Recharge Plan with 56 Days Validity: इस साल में हर चीज के रेट लगभग बढ़ ही रहे है। और तो और रिचार्ज प्लान भी एकदम से खरगोश वाली स्पीड पकड़ गए है। इस महीने में महंगे रिचार्ज की लिस्ट (List of expensive recharges) जारी हो जाने के बाद क्या आपके लिए भी ये एक बड़ी परेशानी बन गई है कि अब सस्ते में रिचार्ज कैसे और कहां से किया जा सकता है? तो इस बात से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकारी टेलीकॉम की ओर से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों (private telecom companies) को टक्कर देने के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर (cheap recharge plan offers) किए जा चुके हैं। जी हां, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल की ओर से सस्ते रिचार्ज ऑफर किए जा रहे हैं।
इसमें हम आपकी राहत के लिए ये बता दें कि अगर आप 56 दिनों तक की वैधता के साथ एक सस्ता रिचार्ज (cheap recharge plans) अपनाना चाहते हैं तो इसके लिए बीएसएनएल का प्लान अपना सकते हैं। ये कंपनी जियो, एयरटेल और वीआई को अपने इस प्लान से तगड़ी टक्कर देती दिख रही है। आइए जानते हैं कि सिर्फ 347 रुपये खर्च करके आपको बीएसएनएल की ओर से 56 दिनों तक कितने बेनिफिट्स मिलेंगे और प्लान कैसे जियो के रिचार्ज प्लान के सामने आपके लिए सस्ता हो सकेगा?
बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान पैसे बचाने वाला रिचार्ज!
अगर जेब पर कम भार के साथ अधिक बेनिफिट का मजा चाहते हैं तो इसके लिए आप बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान (BSNL recharge plan) अपना सकते हैं। सिर्फ 347 रुपये में आपको 56 दिनों तक कॉलिंग, डेटा और SMS का फायदा मिलता है। बात करें बेनिफिट्स की तो 347 रुपये में यूजर्स को 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। ये प्लान 4G इंटरनेट सर्विस के साथ है।
जियो का प्लान कैसे है बीएसएनएल से महंगा?
जियो ने अपने नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट (List of new recharge plans of jio) में करीब 2 महीने यानी 56 दिनों की वैधता वाले प्लान को भी पेश किया है। ये रिचार्ज प्लान 579 रुपये और 629 रुपये में आते हैं। बेनिफिट्स की बात करें तो जियो के 579 रुपये वाले प्लान के साथ 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा 56 दिनों के लिए मिलती है। जबकि, 629 रुपये वाले रिचार्ज के साथ 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है।
बीएसएनएल (BSNL recharges) की तुलना में ये प्लान 282 रुपये महंगा है। हालांकि, जियो 5जी सर्विस (Jio 5G service) दे रहा है और बीएसएनएल की ओर से 4जी नेटवर्क की सर्विस दी जा रही है।