Movie prime

Instagram और Facebook से शॉपिंग करने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो हो जाएगा तगड़ा नुकसान

Scam On Facebook : सोशल मीडिया का क्रेज आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में फ्रोड्रस को अपने काम को बढ़ाने का एक ओर जरीया मिल गया है। आज हम (Facebook ad reports for clients) आपको इस खबर के माध्यम से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शॉपिंग को लेकर हो रहे फ्रोड के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
 
Instagram और Facebook से शॉपिंग करने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो हो जाएगा तगड़ा नुकसान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देश में काफी तेज गति से सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़ रही है। इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म का लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल (I got scammed on Facebook ad what can I do) मीडिया पर साइबर अपराध की घटनाओं में बी इजाफा हो रहा है। साइबर अपराध के नए तरीकों से अनजान लोगों को आसानी से ठगी के जाल में फंसाया जा सकता है। 


ऐड्स के द्वारा की जाती है ठगी 


आपको बता दें कि नॉर्मली ऐड्स ई-कॉमर्स कंपनियों की शो होती हैं। किंतु कई बार ऐसे देखा जाता है कि कई फ्रॉड ऐड्स भी चल रही होती है। ऐसे में अधिकतर लोग प्रोडक्ट को ऑडर कर (How to spot fake ads on Facebook) लेते है और ऑनलाइन पेमेंट भी कर देते हैं। किंतु आपका प्रोडक्ट आप तक डिलिवर ही नहीं होता है। ऐसे में आपको डिलीवरी का इंतजार करना पड़ जाता है और आपको कंपनी की ओर से कोई अपडेट तक नहीं मिलता है।

 


कॉल भी आने लग जाती है बंद 


इसके बाद आप जब साइट पर दिये गए नंबर पर कॉल करते हैं तो कई बार देखा जाता है कि वो नंबर बंद आता है। कई मामलों में सामने वाला उल्टी सीधी बातें बोलकर कॉल (How to spot fake ads on Instagram) काट देता है। इन सब बातों को जानकर आप समझ सकते हैं कि आपके साथ में स्कैम हुआ है।

 


Sponsored लिखा होने से नहीं होती पहचान


आज के समय में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ठगी के काफी मामलें सामने आ रहे हैं। ऐसे में यदि आप इस वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं तो आपको कई तरह की परेशानी का सामना (nakli ad ki pahchan kese kare) करना पड़ सकता है। जिसमें से सबसे पहली परेशानी ऑफिशियल और नॉन ऑफिशियल साइट की है। सोशल मीडिया पर दिखाई जाने वाली ऐड पर Sponsored लिखा है तो ठीक है लेकिन अगर नहीं लिखा है और किसी नॉर्मल अकाउंट से उसे पोस्ट किया गया है तो आप ऐसी वेबसाइट वर जाने से बचें। नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। 

 


कमेंट सेक्शन करें चैक


आपको हमेशा ही ऐड्स के कमेंट सेक्शन को ओपन करना चाहिए। साथ ही में वहां पर दिये गए रिव्यू और मैसेज को ध्यान से पढ़े। अगर आपको कस्टमर के रिव्यू अच्छे लगते हैं तो ही (Meta Ad Library) आपको वहां से खरीदी करने से बारे में सोचना चाहिए। किंतु अगर रिव्यू बिल्कूल भी अच्छे नहीं है। तो आप वहां से भूलकर भी शॉपिंग न करें। 

 


कैशऑन डिलीवरी के द्वारा ही करें पेमेंट 


इसके अलावा आपको पेमेंट मोड हमेशा ही कैशऑन डिलीवरी (facebook fact-check ratings) सेट करें रखना है। वहीं दूसरी ओर अगर आप पहनने ही ऑनलाइल पेमेंट कर देते हैं तो आपके साथ फ्रोड होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। इसलिए आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।