Bank News : गलती से किसी दूसरे के अकाउंट में चले जाएं पैसे तो कर लें ये काम, मिलेगा पूरा पैसा वापिस
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : नई तकनीकी के इस दौर में हर कोई कैश की बजाय ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना आसान समझता है, आजकल लगभग हर कोई इंटरनेट बैंकिंग या UPI के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर (online money transfer) करता है। ऐसे में कई बार भूलवश गलत अकाउंट में पैसे चले जाते हैं और फिर उन पैसों को वापस लेना बड़ा मुश्किल हो जाता है।
हालांकि, सभी लोग ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय सावधानी बरतते हैं। लेकिन कई बार एक छोटी सी चूक की वजह से पैसे गलत अकाउंट (UPI latest updates) में चले जाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि कभी गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाए तो उसे वापस लेने के लिए आपको क्या करना चाहिए?
जितना जल्दी हो बैंक को सूचित करें- (bank latest updates)
अगर कभी भूलवश आप किसी गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (money transfer rule) कर देते हैं इसकी सूचना जितना जल्दी हो सके आपके बैंक को देनी चाहिए। इसके लिए आप कस्टमर केयर (customer care number)पर कॉल कर सकते हैं। यहां पर आपसे बैंक (bank news hindi) की ओर से जो जानकारी मांगी जाती है वह सब उन्हें उपलब्ध करा दें। आमतौर पर आपसे ट्रांजैक्शन की तारीख, समय, अकाउंट नंबर आदि पूछा जाता है।
गलत अकाउंट नंबर होने पर क्या होगा?
आपने जो अकाउंट नंबर ट्रांजैक्शन (bank account latest news) करते समय डाला है वो अगर गलत होता है तो कुछ समय के बाद बैंक खुद ही राशि को वापस आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। इसकी शिकायत करने के बावजूद आपको पैसा नहीं मिलता है तो आप बैंक जाकर ब्रांच मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं। उन्हें अपनी समस्या बताकर यह जानने का प्रयास करें कि आपका पैसा कहां अटका हुआ है। इस तरह आपको जानकारी मिल जाएगी और बैंक आपको पैसे वापस कर देगा।
डिजिटल पैसा ट्रांसफर करते समय बरते सावधानी (digital money transfer)
डिजिटली लेनदेन करते समय हमें हमेशा सावधान रहना चाहिए और लेनदेन के लिए पिन डालने से पहले पूरी डिटेल को एक बार अच्छे से वेरिफाई कर लेना चाहिए। डिटेल वेरिफाई करते समय हमेशा अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम आदि डिटेल का मिलान कर लेना चाहिए। अगर पैसा यूपीआई एप से भेज रहे हैं तो मोबाइल नंबर को एक बार वेरिफाई करें।