Movie prime

Bank Holidays: सितम्बर में 15 दिन नहीं बल्कि इतने दिन बैंकों में नहीं होगा कोई काम, ब्रांच जाने से पहल जरूर चेक करें की छुट्टियों की लिस्ट 

RBI September 2024 Bank holiday list: आरबीआई साल की शुरुआत में ही बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर देता है जिसका पालन सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक करते है। बस कुछ ही दिनों में अगस्त का महीना ख़त्म (bank holidays in september) होने वाला है और सितम्बर शुरू होते ही बैंकों की छुट्टियों की भरमार लगने वाली है। दरअसल, सितम्बर का महीना त्यौहार से भरा रहने वाला है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कौन कौन (bank closed) से राज्ये में कब कब बंद रहेंगे बैंक-

 
Bank Holidays: सितम्बर में 15 दिन नहीं बल्कि इतने दिन बैंकों में नहीं होगा कोई काम, ब्रांच जाने से पहल जरूर चेक करें की छुट्टियों की लिस्ट 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगस्त महीना खत्म होने को है। सितंबर का महीने शुरू होने जा रहा है। ऐसे में जिन लोगों ने अगस्त के महीने में अपने बैंक जाने के प्रोग्राम को सितंबर के महीने (bank holidays in september 2024) के लिए टाल दिया है। उन्हें एक बार सितंबर महीने की बैंक हॉलिडे की​ लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए। ताकि बैंक जाने का प्रोग्राम बनाने से पहले आपको पता हो कि किस दिन बैंक खुले हैं और किस दिन बंद हैं।

सितंबर के महीने में बैंक अवकाश की कोई कमी नहीं है। आने वाले महीने में 5 ​रविवार और दो शनिवार मिलाकर कुल 15 अवकाश हैं। इस दौरान 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 16 सितंबर (Eid bank holiday 2024) को ईद-ए-मिलाद भी है। वैसे ये 15 अवकाश पूरे देश में एक साथ नहीं है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सितंबर के महीने में कौन से दिन कौन सा (bank closed) अवकाश है।

Saving Account में इस लिमिट तक रख सकते हैं पैसा, इससे ज्यादा पर चुकाना होगा इनकम टैक्स

कब कब बंद रहेंगे बैंक

  • 4 सितंबर के दिन तिरुभव तिथि के मौके पर गुवाहटी में बैंक बंद रहेंगे।

  • 7 सितंबर के दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, भुवनेश्वर, चेन्नई, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे।

  • 14 सितंबर के दिन कर्म पूजा एवं फर्स्ट ओनम के मौके पर कोच्चि, रांची और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। (RBI September 2024 bank holiday list) 

  • 16 सितंबर के दिन पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

Multiple Bank Account : एक से अधिक बैंक में खुलवा रखें है अकाउंट तो जानिए इससे होने वाले फायदे और नुक्सान

  • 17 सितंबर के दिन इंद्रयात्रा एवं ईदए मिलाद के मौके पर गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे। (Bank holiday calendar September 2024) 

  • 18 सितंबर के दिन पंग-लहबसोल के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

  • 20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद के शुक्रवार के दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। (RBI bank holiday list in september 2024) 

  • 21 सितंबर के दिन श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

  • 23 सितंबर के दिन महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

रविवार और शनिवार को बैंकों का अवकाश

सितंबर के महीने में 5 रविवार देखने को मिल रहे हैं। 1, 8, 15, 22 और 29 सितंबर को रविवार के दिन बैंकों का (Second saturday bank holiday) अवकाश होगा ही। साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार के दिन भी बैंकों का अवकाश रहता है। 14 सितंबर को दूसरा और 28 सितंबर को चौथा शनिवार है।