Bank Holidays: सितंबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रविवार से सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें, इस बार सितंबर 2024 में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार के अलावा भी बैंकों में कई छुट्टियां रहने वाली है। जिसके चलते विभिन्न राज्यों में बैंक (Bank holidays list september 2024) कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। आपको बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की और से बैंक छुट्टियों की मासिक सूची जारी की जाती है ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे अपने बैंकिंग कार्यों की योजना (RBI September 2024 bank holiday calendar) उसी के अनुसार बना सकें।
इस वजह से बंद रहेंगे बैंक
श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि, गणेश चतुर्थी, प्रथम ओणम, मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (Eid Bank Holiday) , इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद, पंग-लहबसोल, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के शुक्रवार, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन जैसे अवसरों पर अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
गलती से आपके खातें में आ जाए पैसा तो क्या Bank ले सकता है वापस, जान लें नियम
सितंबर बैंक छुट्टियों की लिस्ट
-4 सितंबर (बुधवार)- श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि- असम में बैंक बंद रहेंगे। (RBI Bank holiday list september 2024)
-7 सितंबर (शनिवार)- गणेश चतुर्थी/- गणेश चतुर्थी पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
-14 सितंबर दूसरा शनिवार-कर्म पूजा/पहला ओणम- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
-16 सितंबर (सोमवार)- ईद-ए-मिला- गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखण्ड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।
-17 सितंबर (मंगलवार) इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)- सिक्किम, छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
-18 सितंबर (बुधवार)- पांग-लहाबसोल- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
-20 सितंबर (शुक्रवार) ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
-21 सितंबर (शनिवार)- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस- केरल में बैंक बंद रहेंगे।
-23 सितंबर (सोमवार)- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
Gold Prices Fall: सोने में पैसे लगाने वालों को तगड़ा झटका, एक दिन में डूब गए करीब 11 लाख करोड़ रुपये
ऐसे तय होती हैं बैंकों की छुट्टियां
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सभी राज्यों के बैंकों की छुट्टी एक समान नहीं होती है। दरअसल, आरबीआई (RBI) के अनुसार सभी राज्यों की बैंक हॉलिडे लिस्ट (bank holiday list) अलग-अलग जारी होती है। जिसे आप आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते है। इसमें अलग-अलग राज्यों के त्योहारों (bank closed) का पूरा ब्यौरा भी होता है।
हॉलिडे पर इन बैंकिंग सर्विस का कर सकेंगे इस्तेमाल
बैंक हॉलिडे वाले दिन भी ग्राहक कई बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें, ग्राहक एटीएम, नेट बैंकिंग जैसी ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल (online banking services) कर सकते हैं। यानी बैंक बंद होने के बावजूद आप आसानी से घर बैठे अपने जरुरी बैंक कार्य निपटा सकते हैं।