Movie prime

Bank Holidays:  सितंबर में मिलेगी छुट्टियों की बहार, बैंकों में पूरे 15 दिनों तक नहीं होगा कोई कामकाज, अभी चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holiday List September 2024: साल की शुरुआत आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी जाती है। जिसका पालन सभी (september 2024 bank holiday list) सरकारी और प्राइवेट बैंक करते है। अब कुछ ही दिनों में अगस्त का महीना ख़त्म होने वाला है जिसके बाद अगर आपको सितम्बर महीने में बैंक (bank holidays)  से जुड़े कुछ काम है आपको ब्रांच जाने से पहले आरबीसी की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाइए नहीं तो आपके काम अटक सकते है-
 
Bank Holidays:  सितंबर में मिलेगी छुट्टियों की बहार, बैंकों में पूरे 15 दिनों तक नहीं होगा कोई कामकाज, अभी चेक करें RBI की लिस्ट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सितंबर का महीना अब बस कुछ ही दिन में आने वाला है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दिया है। RBI के हॉलिडे कैलेंडर 2024 के अनुसार, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सितंबर (Bank Holidays in September 2024) में कुल 15 दिनों तक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक से जुड़े काम हैं तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें, ताकि बैंक बंद होने पर आपको परेशानी न हो। सितंबर में 15 दिनों की छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और (RBI bank holiday list september 2024) चौथे शनिवार भी शामिल हैं।

ये है बैंकों की पूरी लिस्ट

  • 1 सितंबर: रविवार

  • 4 सितंबर: तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा (गुवाहाटी)

  • 7 सितंबर: गणेश चतुर्थी (लगभग पूरे भारत में)

  • 8 सितंबर: रविवार

Aaj Ka Rashifal: इस राशि के लोगों पर आज ग्रह पडेगें भारी, खर्चों से होगी जेब ढीली, जानिए आपका राशिफल

  • 14 सितंबर: दूसरा शनिवार, फर्स्ट ओणम (कोची, रांची और तिरुवनंतपुरम)

  • 15 सितंबर: रविवार (second saturday bank holiday) 

  • 16 सितंबर: बारावफात (लगभग पूरे भारत में)

  • 17 सितंबर: मिलाद-उन-नबी (गंगटोक और रायपुर)

  • 18 सितंबर: पंग-लहबसोल (गंगटोक)

  • 20 सितंबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू और श्रीनगर)

  • 22 सितंबर: रविवार (bank closed) 

  • 21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोची और तिरुवनंतपुरम)

  • 23 सितंबर: महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस (जम्मू और श्रीनगर)

  • 28 सितंबर: चौथा शनिवार

  • 29 सितंबर: रविवार

Gold Silver Price Today: जन्माष्टमी के मौके पर फिर मंहगा हुआ सोना, जानिए आपके शहर में सोने के ताजा भाव

राज्यों के हिसाब से होती है छुट्टियां

 

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट (bank holiday in september 2024) अलग होती है। RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है।

ऑनलाइन जारी रहेंगे बैंक के काम

 

बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी। छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम (online banking) निपटा सकते हैं। आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं।