Bank Holidays: कल 17 सितंबर को इन राज्यों में बैंकों पर लटका रहेगा ताला, ब्रांच जानें से पहले जरूर चेक करें RBI की लिस्ट
Bank Holiday on 17 september 2024: सितम्बर महीने की शुरुआत से ही छुट्टियों की भरमार देखी जा रही है। आपको बता दें, सोमवार के बाद कल मंगलवार को भी बैंकों में कामकाज (bank holiday tomorrow) बंद रहने वाला है । दरअसल, कल 17 सितंबर को सभी पब्लिक, प्राइवेट और ग्रामीण बैंक बंद रहेंगे। आइए खबर में विस्तार से जानते है कल कहां कहां बंद रहेंगे बैंक-
Trending khabar tv (ब्यूरो)। सोमवार के बाद कल मंगलवार को भी बैंक बंद रहने वाला हैं। कल 17 सितंबर को सभी पब्लिक, प्राइवेट और ग्रामीण बैंक (Bank Holiday tomorrow) बंद रहेंगे। यहां आपको बता रहे हैं कि कल RBI ने बैंकों को छुट्टी क्यों दी है। कल बुधवार को देश के इन राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।
17 सितंबर को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
17 सितंबर (मंगलवार): इंद्रजात्रा/मिलाद-उन-नबी; सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे। इंद्र जात्रा का त्योहार सिक्कीम में मनाया जाता है। यह पूरी घाटी को जीवंतता के साथ जीवंत कर देता है। सिक्किम में इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, रथ जुलूस और देवताओं और राक्षसों का प्रतिनिधित्व करने वाले नकाबपोश नृत्य प्रदर्शन (bank Holiday on 17 september 2024) आदि किया जाता है। मिलाद-उन-नबी मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसमें वे पैगंबर हजरत मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न मनाते हैं। इसे नबी दिवस या मौलिद के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मुसलमान धार्मिक सभाएं, विशेष प्रार्थनाएं और सामुदायिक सेवा (Bank holiday in september 2024) आयोजित करते हैं। जिसमें, पैगंबर की शिक्षाओं और उनके जीवन के आदर्शों का पालन किया जाता है।
सितंबर 2024 में बाकी छुट्टियों की लिस्ट
17 सितंबर (मंगलवार): इंद्रजात्रा/मिलाद-उन-नबी; सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर (बुधवार): पंग-ल्हाबसोल; सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। (Bank holiday calendar)
20 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अगले दिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस; केरल में बैंक बंद रहेंगे।
22 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। (bank closed)
23 सितंबर (सोमवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
28 सितंबर (चौथा शनिवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। (second saturday bank holiday)
ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का कर सकेंगे इस्तेमाल
छुट्टियों के दौरान आप सभी ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर (Online banking services) और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए अपने बैंकिंग काम कर सकते हैं।