Bank Holidays: कल 18 सितंबर को भी इन राज्यों के बैंकों में बंद रहेगा कामकाज, जानें वजह
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। आज के समय में हर किसी का बैंक अकाउंट पाया जाता है। ऐसे में कभी ना कभी बैंक से जुड़े काम तो करने ही पड़ जाते है। अगर आपको भी इस हफ्ते बैंक से जुड़े काम है तो ये खबर आपके फायदे की साबित हो सकती है। बता दें, पिछले हफ्ते लगातार छुट्टियों (bank holiday tomorrow) की भरमार के बाद अब सिर्फ आज नहीं बल्कि कल बुधवार को भी बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, 18 सितंबर बुधवार को सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बंद रहने वाले है। हालांकि, ये छुट्टी सभी राज्यों में एक साथ देखने को नहीं मिलेगी। आज इस खबर में हम विस्तार से नजर डालेंगे की कल कहां कहां बैंक बंद (bank holiday on 18 september 2024) रहेंगे। आइए जानते यही RBI ने क्यों दी है कल की छुट्टी ।
18 सितंबर को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
अलग-अलग राज्यों में रीती रिवाज और त्यौहार भी उनकी संस्कृति के हिसाब से अलग होते है। जिसकी वजह से बैंक छुट्टियों में भी राज्य के हिसाब से अंतर देखा जाता है। कल बुधवार यानी 18 सितंबर सिक्किम में पंग-ल्हाबसोल (bank closed tomorrow) के कारण बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें, पांग ल्हबशोल राज्य के संरक्षक देवता के रूप में पर्वत देवता खांगचेंदजोंगा के अभिषेक की स्मृति में एक त्यौहार, जो सिक्किम के लोगों लिए बहुत खास है। इसी के साथ मुंबई शहर में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी की तारीख में बदलाव (Eid bank holiday) किया गया है। दरअसल, यह छुट्टी पहले सोमवार 16 सितंबर की थी जिसे हाल ही में बदलकर 18 सितंबर 2024 कर दिया गया है |
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह बदलाव महाराष्ट्र सरकार ने मुस्लिम समुदाय के स्थानीय नेताओं के विशेष अनुरोध पर किया है। कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता नसीम खान ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अनुरोध किया था कि अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर (Mumbai bank holiday tomorrow) को है, जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय ने इस बार 18 सितंबर को ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकालने का फैसला लिया है ताकि दोनों त्योहारों को अलग-अलग धूमधाम से मनाया जा सके। छुट्टियों में किये इस बदलाव के कारण मुंबई के बैंकों की छुट्टी भी 18 सितंबर (bank holiday in september 2024) को ही रखी गई है।
RBI की बैंक छुट्टियों की लिस्ट
20 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अगले दिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस; केरल में बैंक बंद रहेंगे। (RBI bank holiday list)
22 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर (सोमवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
28 सितंबर (चौथा शनिवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। (fourth saturday bank holiday)
29 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।