Movie prime

Bank Holidays August 2024 : अगस्त 2024 में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुटि्टयों की लिस्ट

Public Holidays in August 2024 : हर नए महीने की शुरूआत से पहले ही उसमें होने वाली छुटि्टयों की लिस्ट (list of holidays) पहले ही जारी कर दी जाती है। इससे लोग अपने काम काज और घूमने के प्लान को आसानी से बना सकते है। अगले महीने में अगर आपने भी कोई जरूरी काम निपटाने है या फिर कहीं घूमने जाना है तो पहले आप इस खबर में माध्यम से अगले महीने में होने वाली छुटि्टयों की लिस्ट चेक कर लें ताकि आपको बाद में कोई भी परेशानी न आए। 
 
Bank Holidays August 2024 : अगस्त 2024 में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुटि्टयों की लिस्ट

Trending Khabar TV (ब्यूरो)-  Public Holidays in August: छुटि्टयों का इंतजार सब को रहता है ताकि कहीं घूमने जा सके। कई लोग ऐसे है जो कि अब तक किसी न किसी कारण घूमने नही जा पाए होंगे तो उनके लिए अगले महीने बढ़िया मौका है। मई-जून में पड़ने वाली गर्मियों की छुट्टियों के बाद जुलाई में सभी बच्चों के स्कूल खुल गए और उनकी पढ़ाई भी शुरू हो गई है। छुट्टियां खत्म हो गईं और आप कहीं घूमने के लिए भी नहीं जा पाए तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बच्चों के साथ अगस्त में घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इस महीने कुल 12 दिन के लिए पब्लिक हॉलिडे (public holidays) रहेगा और आप मौज-मस्ती करने के लिए अपने परिवार के साथ कहीं बाहर भी जा सकते हैं। पब्लिक हॉलिडे होने के कारण आपके ऑफिस में भी छुट्टियां पड़ सकती है। आइए जानते हैं कि अगस्त में कब-कब छुट्टियां (When are the holidays in August?) रहेंगी?

अगस्त सार्वजनिक अवकाश सूची (August Public Holidays List)


अगस्त का महीना स्वतंत्रता दिवस के लिए सभी के बीच कहीं न कहीं जाना जाता है। हम सभी जानते हैं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण सार्वजनिक अवकाश रहता है। इस बार इसके अलावा और भी अन्य खास दिन होने के कारण सार्वजनिक अवकाश (holiday list) है।

अगस्त महीने में कुल 12 दिन रहेंगी बैंक की छुट्टियां


बता दें कि अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day holiday) के कारण 15 अगस्त को पब्लिक हॉलिडे रहेगा। इसके बाद 19 अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। इसके बाद 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व (festival of janmashtami) है और इस दिन भी सार्वजनिक छुट्टी है। इन सबके अलावा इस महीने चार रविवार है और महीने में 4 साप्ताहिक छुट्टियां रहेंगी। सरकारी छुट्टियों के अलावा बैंकिंग सेक्टर वालों के लिए अगस्त में कुल 12 दिन की छुट्टियां (12 days holidays in august) हैं।


आपको जानकारी के लिए बता दें कि सबसे प्रसिद्ध सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) में पांच दिन का वर्किंग डे है। ऐसे में एलआईसी के कर्मचारियों के लिए इस महीने 12 दिन की छुट्टियां रहने वाली हैं। इस महीने 5 शनिवार और चार रविवार हैं।

अगले महीने इन दिनों बनाया जा सकता है घूमने का प्लान?


मान लो अगर आप ऐसी संस्थान में काम करते हैं जहां 5 दिन काम किया जाता है। शनिवार और रविवार को आपकी छुट्टी रहती है तो आप तीन 3 दिन का प्लान बना सकते हैं। 17 अगस्त को शनिवार और 18 अगस्त को रविवार को आपकी छुट्टी (holidays plan in august 2024) होगी। इसके अलावा आपकी 19 अगस्त, सोमवार को राखी की छुट्टी (Rakhi holiday) होगी। इस तरह से आपकी लगातार तीन दिन की छुट्टी होगी और आप अपना प्लान बना सकेंगे।