Bank Holiday: आज इन राज्यों में बैंकों पर लटका रहेगा ताला, ब्रांच जाने से जरूर चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday on 28 September 2024 : आजकल बैंक अकाउंट खुलवाना इतना सरल हो गया है की हर किसी का बैंक में खाता पाया जाता है। ऐसे में लोगों को अक्सर बैंक (bank holiday news) से जुड़े कुछ ना कुछ काम भी होते ही है। अगर आप भी उन लोगों में से है जो वीकेंड पर बैंक के काम निपटाना पसंद करते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आज देश के कई राज्यों में बैंक (bank closed) बंद रहेंगे। आइए जानते है इसकी वजह-
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा साल की शुरुआत में ही बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया जाता है। जिसका पालन सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक को करना होता है। अगर आप भी आज शनिवार को बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने (bank holiday today) की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बैंक जाने की योजना बनाए से पहले जरूर जान लें तो ध्यान दें कि आज के दिन बैंक बंद रहेंगे। आज शनिवार को महीने का चौथा शनिवार है। जिस वजह से बैंक की शाखाएं बंद रहती हैं।
शनिवार को इस वजह से बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के अनुसार भारत में सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा, रविवार और अन्य राष्ट्रीय या लोकल छुट्टी पर भी बैंक की सर्विस बंद नहीं होती है। RBI हर महीने राज्यवार बैंक छुट्टियों (bank holiday on 28 september 2024) की लिस्ट जारी करता है। ताकि, ग्राहक अपने बैंक ले जुड़े कामों की योजना पहले से बना सकें। किसी भी तरह की परेशानी से बच सकें। इसलिए यदि आपको कोई जरूर बैंक का काम हो तो उसे आज निपटा लें। या सोमवार तक के लिए टाल दें। हालांकि, ऑनलाइन सर्विस (online banking services) मिलती रहेंगी।
ये भी पढ़ें- Train टिकट बुक करते समय अपना ले ये ट्रिक, स्लीपर टिकट से भी कर सकते हैं AC कोच में सफर
28 सितंबर (चौथा शनिवार): हर महीने के चौथे शनिवार को सभी राज्यों में बैंक बंद रहते हैं, और इसी दिन बैंक बंद रहेंगे। (bank holiday in september 2024)
29 सितंबर (रविवार): देशभर में सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।