Bank Holiday: कल से लगातार 6 दिनों तक बैंकों पर लटका रहेगा ताला, चेक करें RBI की लिस्ट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कल से देशभर के कई राज्यों में लगातार छुट्टियों के भरमार रहेगी। आपको बता दें, त्योहारों का सीजन और वीकेंड के चलते देश के कई इलाकों में 13 से 18 सितंबर (bank holiday in september 2024) यानी कुल 6 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, ये सभी छुट्टियां देशभर में नहीं होंगी, इसलिए अपने लोकल बैंक विजिट करने से पहले आरबीआई की लिस्ट पर जरूर नजर डाल लें।
सितंबर 2024 में कुल मिलाकर करीब 15 दिन के लिए पब्लिक और प्राइवेट बैंकों में छुट्टी है। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां (RBI September 2024 bank holiday list) और त्यौहार शामिल हैं। इसलिए हमारी सलाह है कि बैंक जाने से पहले एक बार सरकारी छुट्टी का शेड्यूल जरूर चेक कर लें।
आपको बता दें कि देशभर में सभी बैंकों में छुट्टी रहने पर भी ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज (Online banking services) काम करते रहेंगे। इसके अलावा बैंक के ATM की सर्विसेज भी कैश विड्रॉल के लिए चालू रहेंगी।
जानें कब कब रहेंगी छुट्टियां
13 सितंबर- रामदेव जयंती/तेजा दशमी (शुक्रवार)- राजस्थान में छुट्टी
14 सितंबर– महीने का दूसरा शनिवार/ओणम- देशभर में छुट्टी/केरल
15 सितंबर- रविवार का नियमित अवकाश- देशभर में छुट्टी (bank closed)
16 सितंबर– ईद-ए-मिलाद (सोमवार)- देशभर में छुट्टी
17 सितंबर– इंद्र जात्रा (मंगलवार)- सिक्किम में छुट्टी
Alcohol : हर रोज शराब पीने की लगती है तलब तो जरूर जान लें ये 4 बातें
18 सितंबर– श्री नारायण गुरु जयंती (बुधवार)- केरल में छुट्टी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पास Negotiable Instruments Act, Real-Time Gross Settlement (RTGS) holidays के तहत सभी बैंक हॉलिडे को निर्धारित करने का अधिकार है। इसके अलावा आरबीआई (RBI bank holiday calendar) यह फैसला कर सकता है कि देशभर में पब्लिक और प्राइवेट बैंक किस दिन बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे।