Movie prime

Bank Holiday: कल 17 अगस्त को इन राज्यों में बैंको पर लटका रहेगा ताला, ब्रांच जाने से पहले चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

17 August 2024 bank holiday Update: आरबीआई साल की शुरुआत में ही बैंक हॉलिडे कैलेंडर लिस्ट जारी कर देता है। आपको बता दें, इस कैलेंडर का पालन सभी (Bank Holiday tomorrow) सरकारी और प्राइवेट बैंक करते है। कल अगस्त महीने का तीसरा शनिवार है, तो ऐसे में क्या बैंक बंद रहने वाले है ? अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कल (Bank holiday update) कोई काम है तो आइए खबर में विस्तार से नजर डालते है कल किस- किस राज्ये में बंद रहेंगे बैंक-

 
Bank Holiday: कल 17 अगस्त को इन राज्यों में बैंको पर लटका रहेगा ताला, ब्रांच जाने से पहले चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : क्या कल शनिवार 17 अगस्त 2024 को बैंक बंद रहेंगे? कल अगस्त महीने का तीसरा शनिवार है। भारत में बैंक राज्य के आधार पर राष्ट्रीय और पब्लिक हॉलिडे (Bank Holiday tomorrow) के कारण बंद रहते हैं। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार भारत में बैंक महीने के रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। जबकि पहले, तीसरे और पांचवें दिन बैंकों में कामकाज होता है। अगर आप भी आज बैंक (bank holiday on 17 August 2024) जानें का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें कि ब्रांच खुलेंगी या बंद रहेंगी।

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में 7 दिनों तक मौसम मचाएगा हाहाकार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

शनिवार को बैंकों की क्यों होगी छुट्टी?

कल शनिवार 17 अगस्त 2024 को बैंकों में कामकाज होगा। ये अगस्त महीने का तीसरा शनिवार है। महीने के तीसरे शनिवार के दिन (bank holiday in August 2024) बैंक ब्रांच खुली रहती हैं। आपको बता दें कि बैंक हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार (second saturday bank holiday)  को खुले रहते हैं।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों ने पकड़ी तेज रफ़्तार, जानें आपके शहर का आज का लेटेस्ट भाव

अगस्त 2024 बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

18 अगस्त: रविवार की छुट्टी

19 अगस्त: रक्षाबंधन के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे। (RBI August 2024 bank holiday list) 

20 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

25 अगस्त: रविवार की छुट्टी (Bank closed) 

26 अगस्त: जन्माष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त: चौथे शनिवार की छुट्टी