Bank Closed: आज 21 अगस्त को भारत बंद के कारण इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले जाने डिटेल
Bank Holiday on 21 august 2024: आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट साल की शुरुआत में ही तैयार हो जाती है जिसका पालन सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक करते है। लेकिन आपको बता दें, आज एससी-एसटी (SC and SC )के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद करने (Bank holiday today) का ऐलान हुआ है। ऐसे में लोगों को काफी कन्फूजन है की आज बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे ? आइए खबर में विस्तार से जानते है इसके बारे में-
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : एससी-एसटी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आज बुधवार 21 अगस्त को 'भारत बंद' का ऐलान किया है। अब ऐसे में आम लोगों के मन में यही सवाल है कि भारत बंद (bharat band) के दिन बैंकों खुले रहेंगे या नहीं। आज भारत बंद के कारण काफी चीजें बंद हैं। ऐसे में बैंकों में कामकाज होगा या नहीं? ये बड़ा सवाल है। आइए जानते हैं कि आज बैंकों में कामकाज होगा या नहीं।
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड की इस स्कीम से बन जाएगें करोडपति, जानिए 15x15x15 का ये नियम
आज इस वजह से बंद है भारत
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने SC और ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा की है। ये भारत बंद सुबह 6 बजे लेकर रात 8 बजे तक रहेगा। राजस्थान में एससी/एसटी समूहों ने बंद (bank holiday today) का समर्थन किया है। राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश में भी 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद में मायावती की पार्टी BSP के सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। विरोध प्रदर्शनों के दौरान जनता की सुरक्षा देखने के लिए अधिकारी व्यापक कदम उठा रहे हैं। हालांकि ऐसे दिनों में (bank holiday on 21 august 2024) सार्वजनिक परिवहन और प्राइवेट ऑफिस आमतौर पर बंद रहते हैं। लेकिन एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सर्विस चालू रहती हैं।
क्या बैंक होंगे बंद?
अभी तक RBI की तरफ से कोई गाइडलाइन नहीं आई है कि भारत बंद के कारण बैंक बंद रहेंगे। यानी, कल 21 अगस्त को बैंकों में सामान्य तरीके (bharat bandh bank holiday) से कामकाज होगा। कल बैंक बंद नहीं होंगे।
अगस्त बैंक छुट्टियों की लिस्ट
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड की इस स्कीम से बन जाएगें करोडपति, जानिए 15x15x15 का ये नियम
25 अगस्त: रविवार की छुट्टी (august 2024 bank holiday)
26 अगस्त: जन्माष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
31 अगस्त: चौथे शनिवार की छुट्टी (second saturaday bank holiday)