Movie prime

Bank Closed: आज 10 अगस्त को इन राज्यों में बैंकों पर लटका रहेगा ताला, ब्रांच जानें से पहले चेक करें RBI की लेटेस्ट लिस्ट

Bank Holiday On 10 August 2024: अक्सर देखा जाता है की वीक डेज में बिजी होने के कारण लोग अपने सभी जरुरी काम हफ्ते के अंत में निपटना पसंद करते है। अगर आप भी उन लोगों में से है पर आज शनिवार (Second saturday bank holiday) को बैंक से जुड़े काम निपटना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। बैंक जानें से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आज 10 अगस्त 2024 (bank holiday today) को बैंक बंद रहेंगे या नहीं? आइये खबर में इसके बारे में विस्तार से जानते है-

 
Bank Closed: आज 10 अगस्त को इन राज्यों में बैंकों पर लटका रहेगा ताला, ब्रांच जानें से पहले चेक करें RBI की लेटेस्ट लिस्ट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप शनिवार को बैंक से जुड़े काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको यह जान लेना चाहिए कि आज 10 अगस्त 2024 को बैंक बंद रहेंगे या नहीं? यह शनिवार (Bank Holiday on 10 August 2024)  महीने का दूसरा शनिवार है। दूसरे शनिवार के दिन बैंक बंद रहते हैं। अगर आप बैंक से जुड़े काम करना चाहते हैं, तो पहले ही अपने काम की योजना बना लें।

शनिवार को यहां बैंकों में रहेगी छुट्टी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार बैंक (bank holiday today) हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा, बैंक सभी रविवार, लोकल और राष्ट्रीय छुट्टियों पर भी बंद रहते हैं। इस बार 10 अगस्त को दूसरा शनिवार (bank holiday on second saturday) पड़ रहा है, इसलिए इस दिन बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेगी।

wine beer : शराब पीने के बाद अंग्रेजी क्यों बोलने लगते हैं लोग, जानिए कारण

त्योहारों के कारण भी बंद होंगे बैंक

अगस्त 2024 के महीने में कई त्योहार (bank holidays in august 2024) और महत्वपूर्ण दिन आ रहे हैं, जिनके कारण ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इन त्योहारों में स्वतंत्रता दिवस/पारसी नववर्ष (शाहनशाही), रक्षाबंधन/झूलना पूर्णिमा/महाराजा बीर बिक्रम (August 2024 bank holidays list) किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन, श्री नारायण गुरु जयंती और जन्माष्टमी शामिल हैं। बैंक इन मौकों पर कई राज्यों में बंद रहने वाले हैं।

जाने अगस्त में बैंक की छुट्टियों लिस्ट (RBI august 2024 bank holiday list) 

10 अगस्त: दूसरे शनिवार की छुट्टी

11 अगस्त: रविवार की छुट्टी

13 अगस्त: देशभक्त दिवस के मौके पर इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे। (bank holiday on 13 August) 

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

 

Jio के करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी के नए प्लान के बेनिफिट्स गिन-गिनकर जाएंगे थक

 

18 अगस्त: रविवार की छुट्टी

19 अगस्त: रक्षाबंधन के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे। (rakshabandhan bank holiday) 

20 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

25 अगस्त: रविवार की छुट्टी

26 अगस्त: जन्माष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे। (janmashtami bank holiday) 

31 अगस्त: चौथे शनिवार की छुट्टी