खराब Cibil Score से नहीं मिलता लोन, जान लीजिये इसे ठीक करने का तरीका
जब भी किसी बैंक या फिर किसी प्राइवेट फर्म से किसी भी तरह का लोन लेने जाते हैं ततो सबसे पहले आपका Cibil score या फिर Credit score चेक किया जाता है और इसके हिसाब से ही आपको लोन दिया जाता है | बहुत सारे लोगों का किसी न किसी वजह से सिबिल स्कोर खराब हो जाता है जिससे लोन मिलने में दिक्कत आती है | अगर आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो गया है तू आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप इसे आसानी से ठीक कर सकते हैं | आइये जानते हैं इनके बारे में
TrendingKhabar TV, Delhi : आज के समय में सबको पैसे की जरूरत पड़ती ही है र इसके लिए कई बार लोग लोन लेते हैं | आप कभी भी किसी भी बैंक या फिर प्राइवेट संस्था के पास लोन लेने जज्जाते हैं तू सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है ओर इसके अनुसार ही आपको लोन दिया जाता है | अगर Cibil Score खराब होता है तो आपको लोन मिलने में काफी दिक्कत हो सकती है | कई बार किसी न किसी वजह से क्रेडिट स्कोर काफी ज्यादा खराब हो जाता है | खराब सिबिल स्कोर के चलते लोन मिलने में काफी दिक्कत होती है और कई बार तो लोन मिलता ही नहीं है | ऐसे में परेशानी और भी बढ़ जाती है |
Atm card खो जाने पर सबसे पहले उठाए ये कदम, जान ले नया कार्ड अप्लाई करने का तरीका
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपका Cibil Score हमेसगा 700 से ऊपर होना चाहिए तो ही आपको कम ब्याज पर लोन मिल सकता है | तो ऐसे में कई लोग ये भी नहीं जानते की Cibil Score खराब कैसे हो जाता है | इसके खराब होने के कई कारण हो सकते है, जैसे समय पर कर्ज का भुगतान न करना, कर्ज की रकम, क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल इत्यादि है
तो ऐसे में सवाल यही उठता है की Cibil Score को ठीक कैसे किया जाए |
Cibil score को ठीक करने का सबसे उचित और आसान तरीका है लोन को सही समय पर चुकाना | आपकी जो भी EMI चल रही है आप उस EMI को समय पर भरिये और कोशिश कीजिये की कोई भी EMI मिस न हो | Credit card के बिल को भी समय पर भरिये इससे आपका Cibil score अपने आप ठीक होने लग जाता है | आप समय समय पर अपने लोन को मॉनिटर जरूर करें, ज्यादा लोन लेने से बढिये और हो सके तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम कीजिये | ये कुछ ऐसे आसान काम है जिनसे आप अपना Cibil score आसानी से बढ़ा सकते हैं