Movie prime

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया DA एरियर और सैलरी बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने किया किल्यर

7th Pay Commission latest Update: सितंबर का महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। दरअसल, यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की मंजूरी के बाद अब सरकार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance hike) में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा ऐलान करने वाली है। साथ ही बकाया डीए एरियर पर सरकार ने अपना फैसला सुनाया है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इस अपडेट के बारे में-
 
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया DA एरियर और सैलरी बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने किया किल्यर

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सितंबर महीने में सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार एक बड़ा ऐलान करने वाली है। इसको लेकर संभावनाएं जताई जा रही है कि ये ऐलान सितंबर के तीसरे हफ्ते में किया (Dearness allowance)  जा सकता है। सूत्रों के अनुसार,  3 से 4 प्रतिशत डीए बढ़ाया जा सकता है। इसके पहले मार्च 2024 में सरकार ने DA में 4 प्रतिशत तक बढ़ाकर इसे बेसिक पे का 50 प्रतिशत तक कर दिया था।

DA क्या होता है?

DA यानी डियरनेस अलाउंस जिसे महंगाई भत्ता भी कहा जाता है। ये सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली रकम होती है। बढ़ती मंहगाई को देखते हुए सरकार कर्मतारियों को DA का तोहफा (7th pay commission Update) देती है। कर्मचारी का जो मूल वेतन होता है इसे उसी के निश्चित प्रतिशत को देखकर दिया जाता है। डीए में मूल वेतन के साथ साथ उसमें हाउस रेंट अलाउंस जैसी दूसरी रकम को भी जोड़ा जाता है, इसके बाद वेतन (DA hike news)  बनता है। इसीलिए सरकारी कर्मचारियों को DA शब्द से काफी जुड़ाव होता है।

Gold Price: सोना पहुंचेगा 81,000 के पार, अब भी है मौका खरीदारी करने में ना करें देरी, जानिए किसने किया ये दावा?

पहले कितना बढ़ा था डीए?

केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत तक बढ़ाकर मूल वेतन का 50 प्रतिशत कर दिया था. इसके अलावा सरकार (DA Hike Update)  ने महंगाई राहत (DR) में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि वर्तमान में भी सरकार DA में 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती है।

 

इस बार कितनी होगी बढ़ोतरी?

सरकार सितंबर के दूसरे हफ्ते में इसका ऐलान कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होना तो तय है। लेकिन संभावनाएं ये भी जताई (Basic salary Hike) जा रही हैं कि ये 4 प्रतिशत तक भी बढ़ाया जा सकता है। मार्च 2024 की बात करें तो इस दौरान सरकार ने डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। आपको बता दें कि DA और DR (महंगाई राहत) में साल (जनवरी और जुलाई) में दो बार बढ़ोतरी होती है।

 

Wine Beer : पीने वाले जान लें कैसे उतरती है शराब, नहीं झेलनी पड़ेगी शर्मिंदगी

COVID-19 के बकाया एरियर पर ये विचार-

 

कोविड के दौरान महंगाई भत्‍ते को फ्रीज कर दिया गया था। 2020 से 2021 तक सरकार ने लगभग 18 महीने का DA रोका था। जिसके लिए कर्मचारियों ने काफी विरोध भी किया था। अब इस रुके हुए भत्ते को लेकर भी सवाल किए  (DA arrear latest update) जा रहे हैं कि क्या वो भी इसके साथ दिया जाएगा? इसको लेकर मानसून सत्र में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘सरकार डीए और महंगाई राहत के 18 महीने (DA hike update) के बकाया को जारी नहीं करेगी।’