ATM Card के साथ मिलता है 10 लाख का फ्री इंश्योरेंस, क्लेम करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। आजकल के जमाने में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे, जो एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल नहीं करते होंगे। दरअसल, आज के समय में हर किसी का बैंक अकाउंट पाया जाता है और प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) और रूपे कार्ड (RuPay Card) के कारण तो एटीएम हर किसी के रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके है। जिस वजह से ना केवल कैश पर निर्भरता कम हुई है, बल्कि लेन-देन भी पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है। जैसे आपको कुछ भी खरीदारी करनी हो तो ATM (Free Life Insurance) के इस्तेमाल से आसानी से हो जाती है। इतना ही नहीं ATM के साथ कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। लेकिन कई लोग जानकारी के आभाव में इसका फायदा नहीं उठा पाते है। उन्ही में से एक है ये सुविधा जिसमे ATM के जरिए बिना प्रीमियम भरे इंश्योरेंस भी मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बैंक से जैसे ही एटीएम कार्ड जारी होता है। उसी समय कार्डहोल्डर्स को एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और असमय मौत का इंश्योरेंस भी साथ ही मिल जाता है। लेकिन अभी भी देश में अधिकतर लोग इस बात से अनजान है (ATM Card Insurance benefits) उन्हें डेबिट/एटीएम कार्ड पर जीवन बीमा कवर भी ऑफर होता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर बीमा डेबिट कार्ड होल्डर को असमय मौत के लिए बीमा मैहया कराया जाता है।
यह भी पढ़े: Alcohol Fact : खाली पेट शराब का सेवन करना होता है खतरनाक, जानिये क्या कहती है रिपोर्ट
मिलती है इतनी फ्री इंश्योरेंस रकम
जब भी किसी बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आपको 45 से अधिक दिन हो जाते हैं तो साथ ही आपको फ्री इंश्योरेंस सुविधा हो जाती हैं। इनमें दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा दोनों ही शामिल है। अब इन दोनों स्थिति में इंश्योरेंस क्लेम (life insurance) कर सकेंगे। कार्ड की कैटेगरी के अनुसार रकम तय की गई है। SBI अपने Gold एटीएम कार्ड होल्डर को 4 लाख (death on air), 2 लाख (non-air) का कवर देता है। वहीं, Premium कार्ड होल्डर को 10 लाख (death on air), 5 लाख (non-air) का कवर देता है। HDFC Bank, ICICI, Kotak Mahindra Bank समेत तमाम बैंक अपने डेबिट कार्ड पर अलग—अगल राशि की कवर मुहैया कराते हैं। कुछ डेबिट कार्ड 3 करोड़ रुपये तक फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज देते हैं। यह इंश्योरेंस कवरेज (how to claim insurance) फ्री में दिया जाता है। इसमें बैंक की ओर से कोई अतिरिक्त डॉक्यूमेंट्स नहीं मांगे जाते हैं।
ट्रांजैक्शन करना बेहद जरूरी
इंश्योरेंस का लाभ आप तभी उठा सकते है, जब एक निर्धारित अवधि के बीच उस डेबिट कार्ड को यूज करके कुछ ट्रांजैक्शन करते है। आपको बता दे, यह अवधि अलग-अलग कार्ड के लिए अलग-अलग होती है। कुछ एटीएम कार्ड (free Insurance on ATM card) पर इंश्योरेंस पॉलिसी एक्टिवेट करने के लिए कार्ड होल्डर को 30 दिन में कम से कम एक बार ट्रांजैक्शन करना जरूरी होता है। वहीं कुछ कार्डहोल्डर्स को इंश्योरेंस कवरेज एक्टिवेट करने के लिए पिछले 90 दिनों के भीतर एक बार ट्रांजैक्शन करना होता है।