Movie prime

Winter season : कड़ाके की ठंड के दिनों में बिना हीटर रखना है कमरे को गर्म तो अपना ले ये टिप्स

Make your bedroom warm without a Room Heater : हाड़ कंपाने वाली ठंड ने देश भर के कई इलाकों में अपने पैर जमा लिए है। दिन प्रतिदिन बढ़ती इस ठंड से अगर आप भी बचाना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। सर्दियों के इस मौसम में अगर आप भी अपने कमरे को बिना हीटर के गर्म रखना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं वह जरूरी टिप्स जो होंगे आपके लिए फायदेमंद...
 
Winter season : कड़ाके की ठंड के दिनों में बिना हीटर रखना है कमरे को गर्म तो अपना ले ये टिप्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) - (How to Make your bedroom warm without a Room Heater) देश के कई इलाकों में शीत लहर ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है।  कड़ाके की ठंड से पहले लोगों ने रजाई-कंबल तो न‍िकाल ल‍िए। कई लोग सर्द‍ियों के इस मौसम में रूम हीटर के ब‍िना रह ही नहीं पाते।  लोग अक्‍सर शरीर और कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं।

 

रूम हीटर के इस्‍तेमाल से व्यक्ति ठंड में भी गर्मी का अहसास पा (Make your bedroom warm without a Room Heater) सकता है, पर क्‍या हो अगर आपके पास हीटर ही न हो? अगर आपके पास हीटर नहीं है, तब आप अपने बेडरूम को कैसे गर्म रख सकते हैं? ब‍िना हीटर के भी आप अपने कमरे को गर्म रखना चाहते हैं, ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।  बल्‍कि कुछ आसान से तरीके अपना कर आप अपने बेडरूम को गर्म और कॉजी रख सकते हैं। 


बैड से नीचे फर्श पर पैर रखते ही ठंड में कंपकपी छूट जाती है। ऐसे में ठंड के मौसम में ब‍िना हीटर के रूम को गर्म रखना एक बड़ी चुनौती हो सकती है।  पर कुछ स्मार्ट तरीके अपनाकर आप अपने बेडरूम को काफी हद तक गर्म रख सकते हैं। 


ब‍िना रूम हीटर के कैसे गर्म रखें अपना कमरा (room heater tips)


– धूप के वक्त आप अपने कमरे की खिड़कियों को खोल दें, जिससे कमरा काफी हद तक गर्म हो जाता है।  वहीं शाम के वक्त आप अपने घर की खिड़की को बंद कर दें, वरना ठंडक आपके कमरे का तापमान गिरा सकती है।  शाम के समय खिड़कियों से बहुत गर्मी बाहर चली जाती है, खासकर अगर वे पुरानी हों या अच्छी तरह से सील न हों।  इसके लिए आप हेवी पर्दे या विंडो ड्रेसिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।  इनसे खिड़कियों से ठंडी हवा बाहर नहीं आ पाएगी और गर्मी अंदर रहेगी। 


– अगर आप फर्स्ट या सेकेंड फ्लोर पर रहते हैं और फ्लोर के ऊपर केवल छत है तो दोपहर के वक्त आप फ्लोर पर कुछ ना बिछाएं, जिससे गर्माहट कमरे के अंदर आ सके।  वहीं आप शाम के वक्त फ्लोर पर कुछ बिछा दें। ऐसा करने से गर्माहट बाहर नहीं जाएगी साथ ही कमरा भी गर्म बना रहेगा। 


– अगर आपके कमरे के दरवाजों से ठंडी हवा आ रही है, तो दरवाजे के नीचे ड्राफ्ट स्टॉपर या रबर सील लगा सकते हैं।  यह ठंडी हवा को बाहर रोकने में मदद करेगा और कमरे को गर्म रखने में सहायक होगा। 


– जब भी आप सोते हैं काफी गर्म कंबल या रजाई ओढ़ लेते हैं।  लेकिन ज‍ितनी ठंड आपको ऊपर से लगती है, उतनी ही ठंड आपको ब‍िस्‍तर से भी आती है।  आजकल बाजार में कई गर्म वुलेन चादरें आ गई हैं।  ये चादरें आपको बेहद गर्माहट महसूस कराती हैं और आपके सोने के अनुभव को कमाल का बनाती हैं। 


– कुछ प्लांट्स, जैसे स्पाइडर प्लांट और पीस लिली, कमरे की हवा को साफ रखने के साथ-साथ थोड़ा तापमान बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।  ये कमरे के अंदर एक प्राकृतिक वातावरण बनाते हैं।