UPI ले आया ये धांसू फीचर, अब कैश जमा करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा बैंक
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में टेक्नोलॉजी जहां पर लगातार उन्नत होती जा रही है वहीं पर एक से बढ़कर एक डिजिटल एप्स सामने आ रहे (UPI New Feature)हैं। अब यूपीआई यूजर्स के लिए एक नई सुविधा लॉन्च हुई है। जिसके जरिए आप बिना बैंक जाए कैश डिपाजिट कर सकते हैं। मिनटों में (Money deposit in bank account)इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इससे आपके समय की भी काफी बचत होगी।
ऐसे करें UPI के जरिए कैश डिपाजिट
अगर आप बिना बैंक जाएं कैश जमा कराना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले Cash Deposit Machine (CDM) पर जाएं जो UPI Cash Deposit को एक्सेप्ट करती हो। उसके बाद CDM पर आपको एक QR Code दिखेगा। इसे स्कैन करने के लिए अपने UPI ऐप को खोलें।इना करने के बाद UPI ऐप खोलें और QR Code(UPI money deposit) स्कैन करें। इसके बाद, ऐप पर वही अमाउंट डालें, जितना आप जमा करना चाहते हैं। आखिर में अपने बैंक अकाउंट को चुने और UPI PIN डालें। इस तरह, आपके पैसे सीधे आपके चुने हुए बैंक अकाउंट में जमा हो जाएंगे।
ये बैंक दे रहे पैसे जमा करने की सुविधा
बता दें कि SBI, PNB, HDFC और हाल ही में यूनियन बैंक जैसी पॉपुलर बैंक अब UPI के माध्यम (UPI New Feature)से पैसे जमा करने की सुविधा दे रही हैं। आसानी और जल्दी से पेमेंट कराने वाले ग्राहकों के लिए यह सुविधा यूजफूल हैं।
UPI का यूज हो गया है और भी आसान
UPI के माध्यम से इस सुविधा के जरिए अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप (Kya hai CDM machine)आसानी से अपने अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं। इस नई सुविधा से UPI का यूज करना और भी आसान हो गया है। इस सुविधा के जरिए आप अपने समय की मोटी बचत कर सकते हैं।