Movie prime

Traffic Challan: बाइक चालक हो जाए सावधान, 1 सितम्बर से बदल गए ये ट्रैफिक नियम, अब छोटी सी गलती पर लगेगा तगड़ा जुर्माना

Traffic Rule Change Update: हर महीने की तरह सितम्बर का महीना शुरू होते ही देशभर के कई नियमों में बदलाव देखे गए। अगर आपके पास दोपहिया गाड़ी है तो खासकर आपके लिए ये खबर है। आपको बता दें, सरकार ने हाल ही में दोपहियां नियमों (latest traffic rules update) में कई बदलाव किए है। जिनका पालन ना होने पाने पर आपको तगड़ा जुर्माना (traffic challan) भरना पड़ सकता है। आइए खबर में विस्तार से जानत है इन नियमों के बारे में-

 
Traffic Challan: बाइक चालक हो जाए सावधान, 1 सितम्बर से बदल गए ये ट्रैफिक नियम, अब छोटी सी गलती पर लगेगा तगड़ा जुर्माना

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सितंबर का महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही ट्रैफिक के रूल्स में बदलाव हो गया है। अगर आपके पास दोपहिया गाड़ी है और आप रोज घर से ऑफिस जाते हैं तो खासकर (Traffic Rules change) आपके लिए ये खबर है। बता दें कि अब स्कूटर और बाइक चलाते वक्त आपके पीछे बैठने वाले शख्स को हेलमेट पहनना होगा। जी हां मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पीछे बैठने वाले शख्स को हेलमेट (helmet traffic challan) पहनना अनिवार्य है।

 

बता दें कि हाईकोर्ट के जजों ने आज ट्रैफिक नियमों पर सुनवाई की है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आंध्र प्रदेश के बड़े शहर विशाखापट्टनम में एक नया नियम (rule change update) लागू होने जा रहा है। अब बाइक चलाते वक्त हर हाल में पीछे बैठने वाले शख्स को हेलमेट पहनना होगा। शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Gold Silver Price Today: महीने के दुसरे दिन भी लुढक गया सोना, चांदी भी हुई इतनी सस्ती, जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट

कटेगा हजारों का भारी चालान 

 

ये भी बता दें कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो आपका 1035 रुपये का चालान काटा जाएगा, विशाखापट्टनम पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस आने वाले तीन महीने के लिए सस्पेंड (Traffic challan online) किया जा सकता है। साथ ही केवल आईएसआई मार्क वाले हेलमेट ही पहनने अनिवार्य होंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Airtel और Jio ने ग्राहकों को दिया तोहफा, इस खास ऑफर में मिल रहा 100GB का FREE स्पेस

इन शहरों में हुए बड़े बदलाव

 

बता दें कि आंध्र प्रदेश के साथ मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में भी ट्रैफिक रूल्स को लेकर बदलाव किए जा सकते हैं।बाइक पर पीछे (traffic challan check) बैठने वाले लोगों के हेलमेट पहनने के नियम को सख्त से लागू किया जाता है।