Movie prime

Senior Citizen की हो गई मौज, रेल के किराए में मिलेगी इतनी छूट

Indian Railway : ट्रेन में सफर करने वाले सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खुशखबरी है। 20 मार्च 2020 को रेलवे ने तीन कैटेगरी को छोड़ सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलने वाली छूट बंद कर दी थी। इसके बाद से रेल किराए में छूट की मांग की जा रही थी। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 
Senior Citizen की हो गई मौज, रेल के किराए में मिलेगी इतनी छूट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ट्रेन टिकट किराए में एक बार फिर से वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को 50 फीसदी की छूट मिल सकती है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) जल्द ही सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाली रियायत को बहाल कर सकता है, जिसे कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था. संसद की एक समिति ने ट्रेन किराए में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट फिर से बहाल करने पर रेल मंत्रालय को विचार करने का आग्रह किया है. इसमें स्लीपर क्लास, 3rd AC में वरिष्ठ नागरिकों को फिर से टिकट किराए में मिलने वाली छूट को बहाल करने की मांग की है.

अगर रेल मंत्रालय इस अपील पर विचार करता है तो सीनियर सिटिजन को एक बार फिर से छूट मिल सकती है. हालांकि दिसंबर 2022 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सपष्ट किया था कि टिकट किराए में मिलने वाली छूट को फिलहाल बहाल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने इसके पीछे कारण बताया कि रेलवे का पेंशन और वेतन बिल बहुत अधिक है. रेलवे पर पहले से खर्च का बोझ अधिक है.


53 फीसदी की मिलती थी छूट


रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में सफर करने वाले सभी नागरिकों को किराए पर औसतन 53 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है. इसके साथ ही दिव्यांगजनों, स्टूडेंट्स और मरीजों को इस छूट के अलावा भी कई तरह की रियायतें मिलती हैं. वरिष्ठ नागरिकों को पहले भी इस तरह की छूट मिलती रही थी, लेकिन मार्च 2020 में कोरोना महामारी के दौरान इसे वापस ले लिया गया था. अब इसे फिर से बहाल करने की मांग उठ रही है.

सभी ट्रेनों में मिलती थी छूट


रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने कहा कि भारतीय रेलवे 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुषों को किराए में 40 प्रतिशत की छूट देता था और महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 58 वर्ष होने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी. आपको बता दें कि रेल टिकट में वरिष्ठ नागरिकों को ये रियायतें सभी मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनों में मिलती रही थी. ट्रेन टिकट के किराए में मिल रही इस छूट को कोरोना काल के दौरान रेलवे ने वापस ले ली।


रेल किराए में छूट पर रेल मंत्री ने क्या कहा


पिछले दिनों लोकसभा में रेल मंत्री से सवाल पूछा गया था कि सीनियर सिटीजन (Concession in senior citizen rail fare) को रेल यात्रा करने के लिए जो रेलवे द्वारा टिकट पर जो सब्सिडी दी जा रही थी उसे वापस लेने के बाद रेलवे को कितनी कमाई हुई है। 


इस प्रश्न के लिखित जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि 2019-20 में सीनियर सिटीजन को पैसेंजर फेयर में छूट दिए जाने से रेलवे को 1667 करोड़ रुपये राजस्व से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन रेल मंत्री ने ये नहीं बताया कि रेल किराये पर छूट खत्म किए जाने के बाद रेलवे को पिछले 2 सालों में कुल कितनी कमाई हुई है।  रेल मंत्री से ये भी प्रश्न पूछा गया कि क्या सीनियर सिटीजन को रेल किराये पर छूट फिर से दिए जाने पर सरकार क्या विचार कर रही है? इसका जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि 20 मार्च 2020 से वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को रियायती रेल टिकट की सुविधा खत्म कर दी गई है। सीनियर सिटीजंस  के रेल सफर (Rail Travel) करने पर रियायती टिकट की सुविधा को फिर से बहाल किए जाने पर सीधे तौर पर अपने जवाब में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।