RBI ने दी जानकारी, गणेश चतुर्थी पर बैंक खुले रहेंगे या बंद, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई काम रहता हैं तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBIने हर महिने की तरह इस महीने की छूटि्टयों की लिस्ट भी जारी कर दी हैं। ताकि ग्राहक असुविधा से बच सकें।आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi Bank Holiday) के अवसर पर बैंक खुलें रहेंगे या बंद।
बैंकों की छुट्टियां
सितंबर माह त्योहारों से भरा हुआ हैं।सितंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियां कई त्योहारों के कारण हैं।(ganesh chaturthi) इनमें श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभव तिथि, गणेश चतुर्थी, पहला ओणम, मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा, पंग-ल्हाबसोल, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद वाला शुक्रवार, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन शामिल हैं।
इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
4 सितंबर (बुधवार) को श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभव तिथि के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 7 सितंबर (शनिवार)को गणेश चतुर्थी हैं भारत में यह त्योहार पूरी धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस वजह से गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा में बैंक(ganesh chaturthi 2024) बंद रहेंगे।14 सितंबर दूसरा शनिवार-कर्म पूजा/पहला ओणम- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
इन शहरों में बैंकों में नहीं होगा कामकाज
16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद होने के कारण गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।17 सितंबर (मंगलवार) इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) - सिक्किम, (RBI ki holidays ki list)छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।18 सितंबर (बुधवार) - पंग-ल्हाबसोल- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
दूसरे और चौथे शनिवार
20 सितंबर (शुक्रवार) ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद वाला शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।21 सितंबर (शनिवार)- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस- केरल में बैंक बंद रहेंगे।23 सितंबर (सोमवार)- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। गौर करें कि ऊपर दी गई (news about ganesh chaturthi)तारीखें उन छुट्टियों के अलावा हैं जो हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को होती हैं